Emergency का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, इंदिरा गांधी के किरदार में दमखम दिखाती नजर आईं कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाई गई कहानी जबरदस्त लग रही है और अब दर्शकों को फिल्म का इंतजार है।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Emergency Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लंबे समय से अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्होंने पॉलिटिशियन का किरदार निभाया है और अब वह असल जिंदगी में भी सांसद बन चुकी है। लंबे समय से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन यह काफी विवादों में रही जिस वजह से इसे अब तक रिलीज नहीं किया गया। हालांकि, अब साल 2025 की आने वाली फिल्मों में इस फिल्म का नाम भी शामिल हो गया है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लगी इमरजेंसी और उस दौरान हुई घटनाओं को दिखाया जाने वाला है। कंगना खुद इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी और इसके अलावा कई दमदार कलाकार फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म का एक ट्रेलर पहले रिलीज किया जा चुका है और अब इसका दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है।

इमरजेंसी का धांसू ट्रेलर (Emergency)

6 जनवरी को ‘इमरजेंसी’ का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना को अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए देखा जा सकता है। 1 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर यह साफ हो गया है कि इसमें इमरजेंसी की इनसाइड स्टोरी को दर्शकों के सामने पेश किया जाने वाला है। उस समय लगाई गई इमरजेंसी राजनीति के लिए जरूरी थी या नहीं इस बात को भी दर्शकों के सामने लाया जाएगा। ट्रेलर शानदार लग रहा है और अब फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

ये कलाकार आएंगे नजर

राजनीति पर बेस्ड फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े,मिलिंद सोमन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। महिमा चौधरी की भी इसमें मुख्य भूमिका दिखाई देगी। ट्रेलर दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

कब होगी रिलीज

इमरजेंसी की रिलीज को लेकर विवाद लगातार जारी है। पहले से 2024 की जनवरी में रिलीज किया जाने वाला था। इसके बाद रिलीज को टालकर इसे 6 सितंबर की डेट दी गई थी। हालांकि, सेंसर बोर्ड से हरी झंडी न मिलने की वजह से यह रिलीज नहीं हुई और मामला कोर्ट में भी गया। अब इसे 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News