Mon, Dec 29, 2025

Emraan Hashmi के करियर की हिट और फ्लॉप फिल्में, इस मूवी से मिला सीरियल किसर का नाम

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
Emraan Hashmi के करियर की हिट और फ्लॉप फिल्में, इस मूवी से मिला सीरियल किसर का नाम

Emraan Hashmi : बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर इमरान हाशमी आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक एक्टर माना जाता है। वह फिल्मों में अपने किसिंग सीन के लिए मशहूर हुए हैं। जब भी किस का जिक्र होता है तो सभी के जुबान पर इमरान हाशमी का ही नाम होता है।

उन्होंने बड़े पर्दे पर रोमांटिक हीरो की पहचान बनाई है। भले ही वह लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और लाइमलाइट में नहीं हो। लेकिन आज भी हर कोई उनके गाने सुनना और उनके फिल्में देखना पसंद करता है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम उनकी सुपरहिट और फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं –

Emraan Hashmi की पहली और लाइफ चेंजर फिल्म

इमरान हाशमी ने साल 2003 में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म फुटपाथ से करियर की शुरुआत की थी। भले ही इमरान की पहली फिल्म फ्लॉप रही हो लेकिन उनकी दूसरी फिल्म ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई। उस फिल्म का नाम है मर्डर। यह फिल्म उनके करियर के सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से ही उन्हें सीरियल के सर का नाम मिला है।

मर्डर से मिला सीरियल किसर का टैग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

फिल्म मडर साल 2002 में आई हॉलीवुड मूवी अनफैठफुल का हिंदी रीमिक्स थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल थी। फिल्म की स्टोरी इतनी शानदार है कि लोग आज भी इसे देखना पसंद करते हैं। 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ का बिजनेस किया था। यह फिल्म बोल्ड सीन के लिए भी जाने जाते हैं।

दूसरी सबसे हिट फिल्म रही जन्नत

इसके बाद एक्टर की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म जो 2008 में आई थी वो है जन्नत। इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर के बाहर लोगों की लाइन लग गई थी। इस फिल्म को ना सिर्फ भारत में रिलीज किया गया बल्कि पाकिस्तान में भी इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया। इस फिल्म के बाद इमरान हाशमी की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी फिल्म की लव स्टोरी फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आई।

आज भी फिल्म का एक से लोगों को हमेशा याद आता है, जिसमें इमरान हाशमी बीच सड़क में गाड़ी रोककर एक्ट्रेस को प्रपोज करते हैं। इसके बाद आशिक बनाया आपने, जहर, आवारापन, गैंगस्टर, मर्डर 2, राज, राज 3 जैसी फिल्में और इनके गाने सबसे हिट रहे।

एक्टर की फ्लॉप फिल्में

पिछले करीब 10 साल में एक्टर की तमाम फिल्में फ्लॉप ही रही हैं। इस वजह से उनका करियर भी डगमगाता हुआ नजर आया। हालांकि वह कुछ वक्त पहले फिल्म सेल्फी में नजर आए थे लेकिन वो भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। अब वह जल्द ही टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं।