Kareena In Singham Again Update: फिल्म सूर्यवंशी को मिली शानदार सफलता के बाद अब हर किसी को रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन का इंतजार है। अक्षय कुमार के साथ लाई गई सूर्यवंशी की बेहतरीन सफलता को देखते हुए रोहित शेट्टी ने उसी वक्त अगली फ्रेंचाइजी का ऐलान कर दिया था।
डायरेक्टर ने यह भी बताया था कि उनकी इस फिल्म में 12 अजय देवगन के अलावा लेडी कॉप की भी एंट्री होने वाली है और यह भी साफ हो गया था कि दीपिका पादुकोण इसमें पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। लेकिन हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान की फिल्म में एंट्री हो गई है।
Kareena In Singham Again की चर्चा
हर जगह यह चर्चा चल रही है कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर सिंघम अगेन में करीना कपूर की एंट्री होने वाली है। इस फ्रेंचाइजी के दूसरे हिस्से में वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थी और अब तीसरे हिस्से के लिए उन्हें अप्रोच करने की खबर सामने आ रही है।
View this post on Instagram
खबर सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है और वह उन्हें अजय देवगन के अपोजिट देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह एक बार फिर अवनी कामत के किरदार में नजर आएंगी या फिर इसमें कोई बदलाव किया जाएगा।
पहली बार साथ दिखेंगी दीपिका-करीना
करीना कपूर की फिल्म से जुड़ने के बाद जो दिलचस्प बात है वह यह है कि पहले से ही दीपिका पादुकोण का नाम इस फिल्म से जुड़ चुका है। अब बेबो की एंट्री के बाद यह पहला मौका होगा जब इन दोनों हसीनाओं को एक साथ बड़े पर्दे पर देखा जाएगा।
View this post on Instagram
इन दोनों हसीनाओं को एक साथ स्क्रीन पर देखने का बज अभी से फैंस के बीच देखा जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रोहित शेट्टी के कॉप अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, फिलहाल किसी भी बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।