Bollywood Child Artist Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। आज ये सितारे अलग ही मुकाम पर पहुंच चुके हैं और अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ गए हैं। किसी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया है तो कुछ दूसरे क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं।
आलिया भट्ट से लेकर कुणाल खेमू तक ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने बचपन में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इनमें से आज कोई बॉलीवुड का सुपरस्टार है तो कोई शादी कर अपने बीवी और बच्चों के साथ सेटल हो चुका है।
आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में जानकारी देते हैं जो किसी समय इंडस्ट्री के चाइल्ड आर्टिस्ट थे। आपको बताते हैं कि अपनी मासूमियत से दिल जीतने वाले ही नन्हे कलाकार अब कितने बड़े हो गए हैं और क्या कर रहे हैं।
ये हैं Bollywood Child Artist
कुणाल खेमू
राजा हिंदुस्तानी फिल्म से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कुणाल खेमू ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आए थे और उनके काम को बहुत पसंद किया गया था।
View this post on Instagram
फिल्म कलयुग से उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की हालांकि वह ज्यादा नाम नहीं कमा पाए और इसके बाद उन्होंने पटौदी खानदान की बेटी सोहा से शादी कर ली और अब यह दोनों एक बच्ची के माता-पिता बन चुके हैं।
सना सईद
कुछ कुछ होता है मैं अपने चुलबुले अंदाज से सभी का मनोरंजन करने वाली अंजली तो आपको याद ही होगी। हम बड़ी अंजलि की नहीं बल्कि छोटी अंजलि यानी सना सईद की बात कर रहे हैं।
सना अब अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी हैं उन्होंने फिल्मों में काम करने की कोशिश की लेकिन वह साइड रोल में सिमट कर रह गई। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इंगेजमेंट की है जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में आई थी।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का नाम इस लिस्ट में आना थोड़ा चौंकाने वाला हो सकता है क्योंकि सभी को यही लगता है कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इंडस्ट्री की इस बेहतरीन एक्ट्रेस ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म संघर्ष में एक छोटा सा रोल किया था।
View this post on Instagram
आज आलिया इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है और रणबीर कपूर के साथ शादी करने के बाद अब एक नन्हीं सी बेटी की मम्मी भी बन चुकी हैं।
हंसिका मोटवानी
रितिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आई हंसिका मोटवानी साउथ इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी करने की कोशिश तो जरूर की लेकिन दर्शकों ने उन्हें खास पसंद नहीं किया।
View this post on Instagram
हंसिका मोटवानी साउथ सिनेमा में काफी अच्छा काम कर रही हैं और हाल ही में वह अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी करने के बाद काफी सुर्खियों में आई थी।
श्वेता बासु प्रसाद
फिल्म मकड़ी में अपने घर में हमेशा हंगामा मचाने वाली छोटी चुलबुली लड़की तो सभी को याद होगी। फिल्म के अंदर इस बच्ची ने ना सिर्फ अपने घर बल्कि पूरे गांव में हलचल मचा कर रखी हुई थी।
यह किरदार निभाने वाली खूबसूरत अदाकारा श्वेता अब बड़ी हो चुकी हैं और साउथ सिनेमा में एक्टिव है। साल 2018 में उन्होंने रोहित मित्तल के साथ शादी की है और कई फिल्मों में उन्हें काम करते हुए देखा जाता एक्ट्रेस उस समय बहुत सुर्खियों में आई थी जब देह व्यापार से जुड़े रैकेट में उनका नाम जुड़ा था।
झनक शुक्ला
फेमस टेलीविजन शो करिश्मा का करिश्मा में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई झलक शुक्ला एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। सीरियल में उन्होंने काफी अच्छा काम किया था लेकिन पढ़ाई के लिए वह एक्टिंग से दूर हो गई।
एक्टिंग छोड़ने के बाद वह फिर से इस कैरियर में एक्टिव होने की कोशिश कर रही है लेकिन फिलहाल उन्हें कोई ब्रेक नहीं मिला है। हाल ही में उन्होंने सगाई की है और जल्द ही वह शादी करने वाली है।
यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के वह सितारे हैं जिन्होंने बचपन में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया था। जब इन्हें चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्म में देखा गया था तो हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करता हुआ दिखाई दिया था।
हालांकि, इनमें से कुछ ही लोग बॉलीवुड में बेहतरीन मुकाम हासिल कर पाए हैं। वहीं कुछ लोगों ने साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख कर लिया है। वहीं कुछ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।