20 सालों से लोगों को इंटरटेन कर रही पॉपुलर टेलीविजन धारा एक CID 2 से एक एक्टर की छुट्टी कंफर्म हो गई है। इस साल शो का दूसरा सीजन आया था, लेकिन शुरुआती दिनों में यह खबर आई की एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम का किरदार खत्म किया जा रहा है। इससे दर्शकों में मायूसी छा गई थी। उनकी वापसी ने फैंस के मायूस चेहरे पर वापस खुशी देखने को मिली है।
इसी बीच एक दूसरे एक्टर की छुट्टी कंफर्म हो गई है। यह कोई और नहीं बल्कि एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभाने वाले पार्थ समथान है। जिन्होंने खुद इस बारे में खुलकर बातचीत की है।
गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर हुआ था शामिल
दरअसल, एक्टर पार्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया, “सीआईडी जैसे क्लट शो का हिस्सा बनना बहुत ही खुशी की बात है। भले ही थोड़े समय के लिए उन्हें मौका मिला, लेकिन यह बहुत ही अच्छा सफर रहा। मैं कुछ एपिसोड के लिए बतौर गेस्ट अपीयरेंस शामिल हुआ था, लेकिन बाद में इसे कुछ महीने के लिए बढ़ा दिया गया। शुरुआत में इस बात को हम कंफर्म नहीं कर सके, क्योंकि इससे शो को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट खराब हो जाती। वहीं, शिवाजी सर की वापसी के साथ उस पास्ट के बारे में भी एक थ्रिलिंग ट्वीट भी सामने आने वाला है।”
आगे एक्टर ने कहा, “वैसे भी मेरे पास बहुत वर्क कमिटमेंट्स है, इसलिए मैं लंबे समय तक इसका हिस्सा नहीं बन पाऊंगा, लेकिन हां मैं थोड़ी समय के दौरान दर्शकों द्वारा दर्शकों का प्यार और उनके विश्वास के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।”
View this post on Instagram
ऐसे मिली पहचान
बता दें कि एक्टर पार्थ को कसौटी जिंदगी 2 और कैसी यह यारियां जैसे टीवी शोज से पहचान मिली है। इसमें उनकी दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुत ही जल्द वह अपकमिंग प्रोजेक्ट पर भी काम भी शुरू करने वाले हैं। वहीं, सबके फेवरेट एसीपी प्रद्युमन का शो में वापसी करना दर्शकों के उत्साह को बढ़ा चुका है।





