Sonam Kapoor : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सोनम कपूर जानी-मानी अभिनेत्री है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जिनका नाम सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। एक बार फिर फैशन क्वीन मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।
उनके रैंप वॉक का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह इमोशनल होती हुई नजर आ रही है। कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
हुईं इमोशनल
दरअसल, गुड़गांव में एक इवेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें सोनम कपूर फैशन का जलवा दिखाने पहुंची थी। इस दौरान वह रैंप पर ही इमोशनल होकर रोने लग गई। उन्होंने दिग्गज फैशन डिजाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि दी। जिनका पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। बता दें कि सोनम कपूर ने रोहित बल के साथ बहुत सारे फैशन इवेंट्स में साथ काम किया है और वह शो स्टॉपर भी रह चुकी हैं। इसी घड़ी को याद करते हुए उनकी आंखें नम हो गई, जिसका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इसमें व्हाइट कलर की लॉन्ग ड्रेस के साथ लॉन्ग फ्लोरल श्रग कैरी किए हुए हैं। वहीं, गुलाब के फूल से हेयर स्टाइल बनाई है। मिनिमल मेकअप में स्टनिंग लुक उनकी खूबसूरती पर चार चांद लग रहा है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने किया ये कमेंट
वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ओवर एक्टिंग के लिए ₹10 कटे”। एक यूजर ने लिखा, “डार्लिंग! काश, तुम सच में रोटी वह ज्यादा नेचुरल लगता”। एक और यूजर ने लिखा, “रोने की भी एक्टिंग नहीं कर पाई तभी मूवी ज्यादा काम नहीं कर पाए”। तो वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, हे भगवान! यह कितनी ड्रामा क्वीन है”।
फैशन क्वीन
बता दें कि सोनम कपूर को बॉलीवुड का फैशन क्वीन कहा जाता है, जो इंटरनेशनल फैशन शो में भी हिस्सा लेती हैं। फिल्मी करियर के दौरान वह कई ब्रांड के लिए भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी रचाई है।