दर्शकों के मनोरंजन के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण करती है। अलग-अलग जॉनर के दर्शकों के लिए अलग-अलग तरह की फिल्में बनाई जाती है। किसी में भरपूर एक्शन होता है तो किसी का सस्पेंस और क्राइम लोगों का दिमाग घुमा देता है। इन फिल्मों को देखने वाले दर्शकों की संख्या अलग-अलग है, जिनके लिए इस तरह की फिल्में बनाई जाती है।
आप में से सभी ने अब तक कई फिल्में देखी होगी जो एक्शन, क्राइम, सस्पेंस, हॉरर, कॉमेडी या फैमिली ड्रामा से भरपूर होगी। कुछ ऐसी फिल्में भी बनाई गई है जिनका असली कहानी इतिहास या फिर किसी फील्ड से लेना देना है। चलिए आज ऐसे ही फिल्मों के बारे में जानते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर ही बनी है।

फिल्म इंडस्ट्री पर बनी मूवी (Film Industry)
एन एक्शन हीरो
यह बॉलीवुड की चर्चित फिल्मों में से एक है। जिसमें एक एक्शन हीरो के हाथों राजनीतिक हस्ती का कत्ल दिखाया गया है। इस घटना के बाद एक्टर परेशानी में पड़ जाता है और स्थिति को संभालने के लिए अपनी चतुराई का इस्तेमाल करता है। इस फिल्म में बॉलीवुड के चर्चित एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना को देखा गया था।
लक बाय चांस
फरहान अख्तर की यह फिल्म काफी शानदार थी जिसमें एक एक्टर की पूरी जिंदगी को दिखाया गया है। कैसे एक लड़का ढेर सारे सपने लेकर फिल्म इंडस्ट्री का स्टार बनने के लिए मुंबई आता है। उसके साथ क्या-क्या होता है वह इस फिल्म में दिखाया गया है।
बॉलीवुड कॉलिंग
बॉलीवुड के चर्चित एक्टर ओम पुरी, नागेश कुकुनूर और मीरा नायर की यह फिल्म काफी शानदार है। यह बॉलीवुड इंडस्ट्री को दर्शाती कॉमेडी से भरी हुई एक फिल्म है।
सुपरबॉय ऑफ मालेगांव
यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें महाराष्ट्र के छोटे से कस्बे में रहने वाले कुछ लोगों की कहानी बताई गई है। यह एक फिल्म बनाने की प्लानिंग करते हैं लेकिन उनके पास इतनी सुविधा नहीं होती जितनी की इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोगों के पास रहती है। सीमित संसाधनों के बीच ये फिल्म का निर्माण करते हैं।
ओम शांति ओम
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और ब्यूटी क्वीन दीपिका पादुकोण की इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। इस फिल्म में एक स्ट्रगलिंग एक्टर और फीमेल सुपरस्टार की कहानी बताई गई थी। यह दोनों एक दूसरे के दोस्त बनते हैं और फिर प्यार में पड़ जाते हैं। इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनकी मौत हो जाती है और यह पुनर्जन्म लेते हैं।
बॉम्बे टॉकीज
बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की यह फिल्म एक एंथोलॉजि मूवी है। इसमें कई अलग-अलग कहानी बताई गई है। फिल्म में रानी की एक्टिंग काफी पसंद की गई थी।
रंगीला
रंगीला जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इसका गाना रंगीला आज भी लोगों के बीच प्रसिद्ध है। इसी कहानी एक फिल्म बनाने के दौरान की बताई गई है। दर्शकों को जैकी और उर्मिला की जोड़ी काफी पसंद आई थी।