विवादों में घिरी फिल्म OMG 2, महाकाल मंदिर के पुजारी ने निर्माताओं को दी चेतावनी

Published on -
omg 2 OTT Release

OMG 2 Movie : अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी हैं। दरअसल पहले सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया गया था। वहीं बाद में रिव्यू कमेटी के पास इस फिल्म को भेजा गया जिसके बाद विरोध और ज्यादा बढ़ गया। लेकिन अभी हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं को फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने के निर्देश दिए हैं। इसका मतलब ये है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म को सिर्फ एडल्ट्स लोग ही देख सकेंगे।

जी हां, सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के कुछ सीन्स भी हटवाए गए है। दरअसल, फिल्म ओ माय गॉड 2 की शूटिंग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और इंदौर की कई जगहों पर की गई है। ऐसे में सबसे ज्यादा सीन महाकाल मंदिर के है। इस मंदिर से लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। इस वजह से मंदिर के पुजारी द्वारा फिल्म निर्माताओं से कुछ दृश्य हटाने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं निर्माताओं को इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है।

OMG 2 Movie को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी ने दी चेतावनी 

जानकारी के मुताबिक, मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा द्वारा चेतावनी दी गई है कि तत्काल प्रभाव से फिल्म से मंदिर के सभी धार्मिक दृश्यों को हटा दिया जाना चाहिए। नहीं तो फिल्म रिलीज को लेकर प्रदेश भर में विरोध किया जाएगा। सबसे ज्यादा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात के साथ कई राज्यों में फिल्म मेकर्स और निर्माता के साथ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा।

पुजारी का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है तो स्वाभाविक है फिल्म में अश्लीलता है। ऐसे में सबसे ज्यादा सीन महाकाल मंदिर में दर्शाए गए है इसलिए हमारी मांग है कि फिल्म में से उन सीन्स को हटा दिया जाए। ये आस्था से जुड़ा सवाल है। हम इससे खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। अगर नहीं हटाए गए तो विरोध किया जाएगा।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News