Salaar Release Postponed: साउथ सुपरस्टार प्रभास को अपनी फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बाद कोई भी हिट फिल्म देते हुए नहीं देखा गया है। लोगों के साथ खुद एक्टर को भी सक्सेसफुल फिल्म का इंतजार है और उनके आने वाले प्रोजेक्ट ‘सालार’ से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील कर रहे हैं जिन्होंने केजीएफ और केजीएफ 2 जैसे शानदार प्रोजेक्ट दर्शकों के लिए पेश किए हैं।
पहले ‘सालार’ को 28 सितंबर को रिलीज किया जाने वाला था। लेकिन अब आ रही खबरों के मुताबिक एक बार फिर उसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है जिसने फैंस को झटका दे दिया है। मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए ये बताया गया है कि अब फिल्म कब रिलीज होगी और इसे आगे बढ़ाने का कारण भी सामने आया है।
मेकर्स ने किया अनाउंसमेंट
हाल ही में तलवार के मेकर्स की ओर से एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने फैंस द्वारा मिल रहे सपोर्ट की सराहना की है और बताया है कि कुछ परिस्थितियों के चलते 28 सितंबर की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है। फिल्म के लिए जरूरी चीजों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है क्योंकि हम चाहते हैं कि दर्शकों को एक और साधारण एक्सपीरियंस दे सकें। हम हाईएस्ट स्टैंडर्ड पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
कब आएगी सालार
अपनी इस पोस्ट में मेकर्स ने यह भी बताया है कि 28 सितंबर की जगह अब सालार को कब रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है की नई रिलीज डेट सही समय पर बता दी जाएगी क्योंकि हम अभी फिल्म को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं आप सब शानदार जर्नी का हिस्सा बन रहे हैं, उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद।
नजर आएंगे ये कलाकार
प्रभास की फिल्म सालार एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। जिसे लिखा भी प्रशांत नील है और वह खुद ही इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में श्रुति हासन, टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, ईश्वरी राव और रामचंद्रा राजू जैसा कलाकार नजर आएंगे।