Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Set: टेलीविजन के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो के सभी कलाकार अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
इसी बीच सीरियल के सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक शाम 4 बजे के करीब सीरियल के सेट पर भयानक आग लग गई है। जिस समय यह घटना हुई वहां पर करीब एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein सेट पर मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक इस सीरियल का सेट गोरेगांव में बनाया गया है जहां पर इसकी शूटिंग चल रही थी। बच्चों का शॉट शूट किया जा रहा था तभी अचानक सिलेंडर फट गया और मौके पर आग लग गई।
घटना के समय एक हजार से ज्यादा लोग मौके पर मौजूद थे और हैरान कर देने वाली बात यह है कि इतने बड़े सीरियल का सेट होने के बावजूद भी मौके पर आग बुझाने के उपकरण मौजूद नहीं थे। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और यह सीरियल के सेट से होती हुई यह अपनी तेरी मेरी दूरियां और अजूनी सीरियल के सेट तक जा पहुंची।
View this post on Instagram
नहीं है सुरक्षा के इंतजाम
गोरेगांव में बनी हुई फिल्म सिटी बहुत ही बड़ी है और लोगों का कहना है कि या तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगती है या फिर आग का कोई शूट सीन किया जा रहा हो तो लापरवाही की वजह से आग लग जाती है। गवर्नमेंट से कई बार फायर सेफ्टी की मांग की गई है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती है।
आज की घटना को लेकर भी ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने आज तक को जानकारी देते हुए कहा कि करीब 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी। तब तक सेट पूरी तरह से जल चुका था और आसपास के सेट ने भी आग पकड़ ली थी। उन्होंने बताया कि कई बार एमडी को लेटर दे चुका हूं फिल्म सिटी इतनी बड़ी है लेकिन पार्किंग, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड खड़ी करने के लिए जगह नहीं है और आगजनी की स्थिति में हालत भयावह हो जाती है।