भारत में एक दौर था जब दूरदर्शन पर कुछ चुनिंदा सीरियल, खबरें, कार्टून आदि प्रसारित होते थे। उस दौर में टेलीविजन बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता था, जब लोग किसी एपिसोड के टेलीकास्ट होने से पहले एक साथ एकत्रित हो जाते थे। जब टेलीविजन ने भारत में अपनी जगह बनाई थी, उस वक्त चुनिंदा लोगों के पास ही टीवी हुआ करती थी। जब उसमें कोई सीरियल, गाने या फिर खबर प्रसारित होती थी, तो लोग टीवी को अपने घर से बाहर निकाल कर एक ऐसी जगह पर रख देते थे, जहां सभी लोग साथ में बैठकर इसका आनंद उठा सकें। यह मानो एक त्यौहार की तरह ही लगता था, जब लोग एक-दूसरे के करीब भी आते थे। वह दौर काफी अलग और बहुत ही अच्छा था।
उसी दौरान प्रसारित होने वाले कुछ ऐसे धारावाहिक भी हैं, जिन्हें आज भी लोकप्रियता की कोई जरूरत नहीं है। यह क्लासिक कल्ट, दर्शकों के दिलों में अब भी राज करते हैं।
भारत का पहला डेली सोप
आज हम आपको भारत के पहले डेली सोप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 80 के दशक में प्रसारित हुआ करता था। इसकी सफलता केवल हमारे देश तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि विदेश में भी इसका क्रेज देखने को मिला था। यह टेलीविजन के इतिहास में पत्थर की लकीर साबित हुआ था। उस दौर में यह इतना अधिक पॉपुलर हुआ था कि सीरियल के नॉरेटर को चार लाख चिट्ठियां भेजी गई थीं, जिनमें उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया गया था। यह अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है।
हम लोग (Hum Log)
दरअसल, उस सीरियल का नाम हम लोग है, जो कि 1984 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था। यह अब तक के टॉप रेटेड डेली सोप में से एक है। इस धारावाहिक में मिडिल क्लास फैमिली की रोजमर्रा जिंदगी, सभी सदस्यों के संघर्ष और उनके आदर्शों को दिखाया गया था। इससे कलाकारों को इतनी अधिक पहचान मिली कि आज तक उन्हें टक्कर देने वाला कोई भी नहीं है।
किरदार
हम लोग सीरियल में विनोद नागपाल, सीमा भार्गव, दिव्या सेठ, राजेश पुरी, अभिलाषा और सुषमा सेठ जैसे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी, जिन्होंने इस सीरियल को उस मुकाम तक पहुंचाया, जिससे यह इतिहास रच गया। इस शो में दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार की मुख्य भूमिका रही, जिन्होंने नॉरेटर के रूप में अपना योगदान दिया था। वह हर एपिसोड के आखिर में कहानी का सार समझाते थे और दर्शकों से सीधा संवाद करते थे।
मिले थे इतने व्यूज
उनकी आवाज और उनका अंदाज इतना अधिक लोकप्रिय था कि लोग इंतजार करते थे कि अब इस डेली सोप में आगे क्या होने वाला है। 17 महीने तक इस सीरियल ने भारत में धमाल मचा दिया था। इसके बाद यूके में भी इस धारावाहिक को टेलीकास्ट किया गया, जिसमें कुल 156 एपिसोड प्रसारित हुए थे, जिनके हर एक एपिसोड को 50 मिलियन व्यूज़ मिले थे।





