Yaariyan 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, जल्द रिलीज होगा टीजर

Yaariyan 2

Yaariyan 2: हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘यारियां’ साल 2014 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में दोनों कलाकारों की जोड़ी और केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। अब पूरे 8 साल बाद इसका सीक्वल ‘यारियां 2’ रिलीज होने वाला है।

इस बार फिल्म में सितारे पूरी रह से बदल गए हैं और अब दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी को लीड रोल में देखा जाने वाला है। हाल ही में फिल्म से जुड़ा पोस्टर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है।

यारियां 2 का पोस्टर

हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है जिसमें दिव्या खोसला कुमार को दुल्हन के अवतार में देखा जा रहा है। वहीं पर्ल वी पुरी दूल्हा बने हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में मिजान भी हैं, वहीं एक्ट्रेस ने दोनों के कंधों पर अपना हाथ रखा हुआ है। साथ ही एक चीज है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है वह यह है की एक्ट्रेस ने अपने हाथों में सिगरेट पकड़ी हुई है और वह स्मोकिंग कर रही हैं। पोस्टर सामने आने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

कब आएगी फिल्म

इस पोस्टर को दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने इस फिल्म को लेकर खुशी जताई है और इसे अपनी मां का आशीर्वाद बताया है। बता दें की फिल्म का टीचर 10 अगस्त को रिलीज होगा। तीनों लीड कलाकारों के अलावा फिल्म में अनस्वरा रंजन, वरीना हुसैन, यश दासगुप्ता, प्रिया प्रकाश वारियर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। सभी सितारों को परफॉर्म करते देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, फर्स्ट लुक ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News