MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज लेकर आएगा शुक्रवार, बड़े पर्दे से लेकर OTT तक रिलीज होगी ये फिल्में

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
हर शुक्रवार को दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती है। अगर आप भी फिल्में देखने की शौकीन है तो यह शुक्रवार आपके लिए एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आ रहा है।
एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज लेकर आएगा शुक्रवार, बड़े पर्दे से लेकर OTT तक रिलीज होगी ये फिल्में

हर शुक्रवार को दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए बॉलीवुड की फिल्म मेकर्स एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज करते हैं। आजकल बड़े पर्दे के अलावा OTT पर भी फिल्मों को रिलीज करने का ट्रेंड जमकर चल रहा है। अगर आप भी इस वीकेंड को खास बनाना चाहते हैं तो इस बार समझ लीजिए कि एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है।

25 अप्रैल को शुक्रवार है और इस दिन कई सारी ऐसी फिल्में हैं जो आप OTT पर बिना किसी टेंशन के जब चाहे जहां चाहे देख सकेंगे। अगर आप भी थिएटर जाने की जगह अपने घर में अपने कमरे में बैठकर फिल्में देखना पसंद करते हैं। तो कई सारा एक्शन और एंटरटेनमेंट आपके लिए तैयार है। चलिए जान लेते हैं कि कौन सी फिल्म बड़े पर्दे से लेकर OTT तक रिलीज होने वाली है।

ग्राउंड जीरो (Friday Release)

यह एक शानदार फिल्म है जो इस हफ्ते आपका जबरदस्त एंटरटेनमेंट करने वाली है। यह कल यानी 25 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। BSF की तरफ से आतंकी गाजी बाबा को खत्म करने के लिए जो ऑपरेशन चलाया गया था। वही कहानी इस फिल्म में दिखाई जाने वाली है। इसे देखने के लिए दशकों में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है।

ज्वेल थीफ

सुपरस्टार सैफ अली खान को जल्द ही अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखा जाने वाला है।OTT पर उनकी शानदार फिल्म ज्वेल थीफ शुक्रवार को रिलीज की जाने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर नजर आने वाले हैं।

फुले

प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की शानदार फिल्म फुले काफी दिनों से रिलीज का इंतजार कर रही है। 11 अप्रैल को इस सिनेमाघर में रिलीज किया जाने वाला था लेकिन जो विवाद हो रहे हैं उसकी वजह से रिलीज डेट टाल दी गई है। हालांकि, अब ये 25 अप्रैल को रिलीज होगी जिसमें ज्योतिबा फुले के जीवन के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है।

अंटिल डाउन

एक शानदार हॉलीवुड फिल्म है जो थिएटर में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। शुक्रवार को इस दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा। यह एक हॉरर फिल्म है जो सस्पेंस से भरी हुई नजर आ रही है।

अंदाज अपना अपना

अपनी रिलीज की 31 साल बाद एक बार फिर आमिर खान और सलमान खान की क्लासिक कल्ट कॉमेडी अंदाज अपना अपना को सिनेमाघर में रिलीज किया जा रहा है। 25 अप्रैल को एक बार फिर इन दोनों कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री रवीना टंडन और करिश्मा के साथ देखने को मिलेगी।