गोविंदा ने इस कारण माधुरी दीक्षित संग काम करने से किया था मना, राजेश खन्ना के समझाने पर एक्टर हुए थे राजी

एक जमाना था, जब डेविड धवन गोविंदा के बिना किसी फिल्म को बनाने के बारे में सोचते ही नहीं थे। एक्टर के पास उस समय बहुत सारी फिल्में हाथ में थी। जिसके लिए उन्हें शेड्यूल भी तैयार करना पड़ता था।

Sanjucta Pandit
Published on -

Govinda : बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा अपनी दमदार एक्टिंग के कारण जाने जाते हैं। वह एक से बढ़कर एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बना चुके हैं। एक जमाने में केवल उनका ही बोलबाला था। हद कर दी आपने, कुली नंबर1, आंटी नंबर 1, राजा बाबू, हम, आंखें, बड़े मियां छोटे मियां, साजन चले ससुराल जैसी कई आईकॉनिक फिल्में बनाई है। 90 के दशक में सबसे अधिक लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक इस एक्टर के साथ महिमा चौधरी, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, नीलम कोठारी सहित अन्य बहुत सारी एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। इस दौरान सभी ने हिट फिल्में दी है।

वहीं, ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। उनकी कामयाबी में कहीं ना कहीं गोविंदा का हाथ भी रहा है। दोनों ने पाप का अंत, महासंग्राम, इज्जतदार, बड़े मियां छोटे मियां, जैसी फिल्मों में एक साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर किया है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई है।

MP

माधुरी संग काम करने को किया था मना

एक समय था जब गोविंदा ने माधुरी दीक्षित के साथ काम करने से मना कर दिया था। उन दोनों के बीच राजेश खन्ना को आना पड़ा तब जाकर एक्टर उनके साथ काम करने के लिए राजी हुए थे। दरअसल, माधुरी दीक्षित की एक हरकत से गोविंद को ऐसा लगा कि एक्ट्रेस उन्हें धोखा दे रही हैं। तब उन्होंने अभिनेत्री के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया।

एक्ट्रेस ने ठूकराई थी यह फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित ने नई एंट्री ली थी। जब वह एक्टर गोविंदा के साथ काम करती थी। तब वह फिल्में हिट भी होती थी। इस दौरान 1986 में सदा सुहागन फिल्म एक्ट्रेस को ऑफर की गई। जिसमें रेखा, जितेंद्र और गोविंदा लीड रोल में थे, लेकिन एक्ट्रेस ने इस दौरान कोई और फिल्म साइन कर ली। जिसका नाम उत्तर दक्षिण था, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया। इसमें जैकी श्रॉफ और रजनीकांत मुख्य अभिनेता थे। जिसके निर्माता सुभाष घई थे, जो कि जाने माने फिल्म निर्देशक हैं।

राजेश खन्ना के समझाने पर राजी हुए थे गोविंदा

ट्विस्ट तब आया जब माधुरी दीक्षित की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वहीं, गोविंदा की फिल्म सदा सुहागन सुपरहिट रही। हालांकि, इससे गोविंद को काफी ज्यादा ठेस पहुंची थी और उन्होंने यह ठान लिया कि वह कभी भी माधुरी दीक्षित के साथ काम नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो उन्होंने निर्देशक विजय रेड्डी को साफ कह दिया था कि यदि पाप का अंत फिल्म में माधुरी दीक्षित काम करेंगी, तो वह इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं है। तब सुपरस्टार राजेश खन्नाने गोविंद को समझाया क्योंकि वह उनकी बहुत ज्यादा इज्जत करते थे, इसलिए एक्टर की बात को टाल नहीं सके और इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए। रिलीज होने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News