गोविंदा की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश! यहां जानें हीरो नंबर 1 की कमाई, कार और बंगले की पूरी डिटेल

गोविंदा अब फिल्मों में कम नजर आते हैं, लेकिन उनकी कमाई और रॉयल लाइफस्टाइल आज भी लोगों को हैरान करती है। उनके पास करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कारों का कलेक्शन और मुंबई के पॉश इलाकों में शानदार बंगले हैं।

समय भले ही बदल गया हो, लेकिन गोविंदा की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है। 90 के दशक के सुपरस्टार और ‘हीरो नंबर 1’ के नाम से मशहूर गोविंदा ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि अपनी कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल के मामले में भी खास मुकाम हासिल किया है। भले ही वह इन दिनों फिल्मों में कम दिखते हों, लेकिन उनके पास अब भी कई कमाई के साधन हैं, जिनसे उनकी जिंदगी बेहद आरामदायक बनी हुई है। एक्टिंग, विज्ञापन, प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट से गोविंदा की इनकम आज भी करोड़ों में है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की कुल संपत्ति करीब 150 करोड़ रुपये (18 मिलियन डॉलर) बताई जाती है। उनका सालाना इनकम लगभग 12 करोड़ रुपये के आसपास है। फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए वह प्रति फिल्म करीब 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए वह हर डील के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये तक लेते हैं। गोविंदा का यह रेवेन्यू मॉडल आज भी मजबूत बना हुआ है, खासकर तब जब वह रियल एस्टेट और अन्य निवेश के जरिए अपनी संपत्ति लगातार बढ़ा रहे हैं।

गोविंदा के पास दो शानदार बंगले

मुंबई में गोविंदा के पास दो शानदार बंगले हैं एक जुहू के केडिया पार्क इलाके में और दूसरा मड आइलैंड में। इन दोनों प्रॉपर्टीज की कीमत मिलाकर लगभग 16 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा गोविंदा ने देश के कई हिस्सों में रियल एस्टेट में भी इन्वेस्ट कर रखा है, जिससे उन्हें अच्छा खासा किराया और वैल्यूएशन बेनिफिट मिलता है। फिल्मों से दूर होने के बावजूद उनका आर्थिक ढांचा काफी मजबूत है।

गोविंदा को लग्जरी कारों का भी शौक

गोविंदा को लग्जरी कारों का भी खासा शौक है। उनके पास हुंडई क्रेटा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, मर्सिडीज C220D और मर्सिडीज बेंज GLC जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं, जो उनके लाइफस्टाइल की झलक देती हैं। इतना ही नहीं, उनकी लाइफस्टाइल में आज भी वही स्टारडम और रुतबा नजर आता है, जो उन्होंने अपने फिल्मी करियर के पीक टाइम में हासिल किया था। एक्टिंग और डांस में माहिर गोविंदा एक समय में हर युवा के आइकन हुआ करते थे और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग मजबूत बनी हुई है।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News