Govinda in The Great Indian Kapil Show 2 : एवरग्रीन सुपरस्टार गोविंदा का हर कोई फैन है। फिल्म इंडस्ट्री में 80 और 90 दशक की बात की जाए और गोविंदा का नाम ना लिया जाए, ऐसा नहीं हो सकता। जब भी हम 90 दशक की फिल्मों की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारी जुबान पर हीरो नंबर 1 यानी एक्टर गोविंदा का नाम आता है। यह एक ऐसे अभिनेता है, जो उस समय तीनों खानों पर भारी पड़े थे। इसके अलावा, उन्होंने और भी कई एक्टरों को अपनी एक्टिंग कला से धूल चटाई थी। उनकी एक्टिंग स्टाइल, उनका डांस और उनकी कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर अनगिनत हिट फिल्मों में स्टार बनाया। उन हर फिल्म कॉमेडी से भरपूर होती है। उनका अलग अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है।
इसके अलावा, गोविंदा असल लाइफ में बहुत सरल और सीधे इंसान हैं। कुछ दिन पहले गोली लगने के कारण वह अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, अब एक बार फिर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में नजर आए हैं। जिस कारण वह मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
कॉमेडी शो में पहुंचे Govinda
दरअसल, गोविंदा टीवी का फेमस कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” के सीजन 2 में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ चंकी पांडे और शक्ति कपूर भी मौजूद रहे, जहां कुछ ऐसा दृश्य हुआ कि लोग अपने आंसू को रोक नहीं पाए। खुद शो में सबको हंसाने वाले कृष्णा अपने मामा को देखकर रो पड़े और उन्होंने सुपरस्टार को गले से लगा लिया। वहीं, गोविंदा ने शो के दौरान कई सारे खुलासे किए।
कृष्णा हुए भावुक
अभिनेता गोविंदा ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली थी, तब कृष्णा उनके लिए खूब रोए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की पिछले 7 सालों से बातचीत बंद थी, लेकिन अब 7 सालों की पुरानी लड़ाई खत्म होती हुई नजर आ रही है। दरअसल, शो में कृष्ण ने अपने मामा को यह कहते हुए गले लगाया, “सालों बाद मिले हैं, आज नहीं छोडूंगा… आई लव यू”। इस पल ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। इसके बाद दोनों मामा-भांजे ने मिलकर डांस भी किया।
View this post on Instagram
शो को आगे बढ़ाते हुए कॉमेडियन कृष्णा ने चंकी पांडे के साथ मजाक किया, तब गोविंदा ने कहा कि यह बहुत चालाक है। बहुत फालतू की बातें कर रहा है। कुछ दिन पहले जब मुझे गोली लगी थी, तब कृष्णा रो रहा था और अब लेग पीस पर चुटकुले सुना रहा है। यह कहकर वह अपनी शरारत भरी मुस्कान में हंस देते हैं।
View this post on Instagram
फैंस हुए खुश
सालों बाद मामा और भांजे के बीच प्यार को देखकर फैंस काफी खुश हुए। वहीं, कृष्णा अभिषेक की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मामा से मिलकर कृष्ण काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गए थे। बता दें कि जब अक्टूबर में गोविंदा ने गलती से खुद की रिवॉल्वर से खुद को ही गोली मार ली थी, तब कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह अपने मामा से मिलने पहुंचे थे। जिसकी कछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद से ही फैंस का मानना है कि दोनों के बीच के रिश्ते सुधर रहे हैं।