गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जिन्हें अपने विलेन और कॉमेडी वाले किरदारों के लिए पहचाना जाता है। आज से नहीं बल्कि लंबे समय से वह इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और अनगिनत फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय को दिखा चुके हैं। बैडमैन के नाम से मशहूर इस अभिनेता के बाद अब उनका बेटा भी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने जा रहा है।
बता दें कि गुलशन ग्रोवर की पारिवारिक फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ आने वाली है। इस फिल्म से उनके बेटे भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के सह निर्माता संजय ग्रोवर हैं और निर्माता के तौर पर ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है। गुलशन ने हाल ही में इस बारे में बात की है।
गुलशन ने कहा बहुत कॉम्पिटिशन है (Gulshan Grover)
गुलशन ग्रोवर अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं। एक्टर ने अपने पहले किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि “मेरी शुरुआत छोटे-छोटे रोल से हुई। मुझे कभी यह मौका ही नहीं मिला कि मैं सहज होकर अपने किरदार को देख सकूं या यह मूल्यांकन कर सकूं कि मैंने कैसा काम किया। यह सब समझने में मुझे बहुत समय लगा।”
एक्टर ने बताया कि “‘अवतार’ देखने के बाद मुझे समझ आया कि यह मेरा कैरेक्टर है। जब मैं काम करता था मुझ में आत्मविश्वास कम था लेकिन आज की पीढ़ी बिल्कुल अलग है। यह लोग बहुत जागरूक हैं और इनका एक्स्पोज़र भी ज्यादा है। हालांकि उनकी चुनौतियां भी हमसे ज्यादा है क्योंकि कंपटीशन बढ़ चुका है। किसी को भी रिप्लेस करना बहुत आसान है।”
कब आएगी हीर एक्सप्रेस
हीर एक्सप्रेस की बात करें तो इसे 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। फ्रेंडशिप वीक में रिलीज की जा रही इस फिल्म को लेकर खुद गुलशन काफी एक्साइटेड हैं। वहीं जिन लोगों को बैडमैन की एक्टिंग पसंद है, वो भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं।
बहुत इमोशनल है गुलशन
गुलशन ग्रोवर को फिल्म के अलग-अलग मायने और सब्जेक्ट्स पर बात करते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जॉनर हैं, सारे विषयों पर फिल्म बन रही है और उनकी ऑडियंस भी अलग है। एक्टर ने कहा कि “मैं दुनिया को डराता हूं लेकिन असल में हॉरर फिल्में नहीं देख सकता। अगर फिल्म ज्यादा इमोशनल है तो मैं वह भी नहीं देख सकता क्योंकि मैं इतनी जोर जोर से रोता हूं कि लोगों को लगने लगता है कि यह कैसा खलनायक है। गुलशन तो इतनी फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुके हैं। अब उनके बेटे निर्माता के तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखने वाली बात होगी।





