फिल्म Hera Pheri 3 की स्क्रिप्ट हुई फायनल, फिर नजर आएगी तीन की जोड़ी
भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आप सब को फिल्म हेरा-फेरी (Hera Pheri) के हसाने वाले राजू , श्याम और बाबूराव तो याद ही होंगे। हेरा-फेरी के पहले और दूसरे पार्ट ने तो खुब धमाल मचाया था। अब फिल्म (Film) को तीसरा पार्ट (Part-3) भी आने वाला है। आज फिल्म के 21 साल पूरे होने पर फिल्म के प्रोड्यूसर (Producer) फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने हेरा-फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर कम्फर्म किया है कि वह अक्षय कुमार (Akshay kumar), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) के साथ तीसरी इंस्टॉलमेंट लेकर आर रहे हैं।
ये भी पढे़– Khandwa News : अंधे कत्ल का हरसूद पुलिस ने किया 48 घंटे में खुलासा
प्रोड्यूसर फिरोज ने कहा कि हम इस बार स्क्रिप्ट (Script) को लेकर थोड़ा ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अब जब चीजें सही जगह पर बैठ गई हैं, तो मैं यही कहूंगा कि बनेगी तब जब 2-3 हेरा फेरी (Hera Pheri) साथ बनेगी। फिरोज (Firoz) का ये भी कहना है कि इस फिल्म की फ्रेंचाइजी (Franchise) को आगे लेकर जाना काफी प्रेशर से भरा है। प्रेशर से ज्यादा इसमें जिम्मेदारी वाली बात है, क्योंकि आपको ऑडियंस (Audience) को अच्छा प्रोडक्ट देना है। भगवान ने हमें तनी अच्छी फ्रेंचाइजी दी तो हमें स्टोरी(Story), स्क्रीनप्ले (Screenplay) और डायलॉग (Dialogue) सब बेस्ट रखना होगा। हम इसे हल्के में नहीं ले सकते।
संबंधित खबरें -
Hera Pheri 3: The script of Akshay Kumar, Suniel Shetty and Paresh Rawal's comic caper is locked, confirms producer Firoz Nadiadwala
#AkshayKumar #FirozNadiadwala #HeraPheri #HeraPheri3 #PareshRawal
https://t.co/Mlwk7wg8L4— Bollywood Life (@bollywood_life) March 31, 2021