Highest Paid TV Actress: कमाई के मामले में हीरो से भी आगे है टेलीविजन की यह हसीनाएं, मुंहमांगी फीस देते हैं मेकर्स

Diksha Bhanupriy
Published on -

Highest Paid TV Actress Hindi: बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस है जो फीस के रूप में करोड़ों रुपए लेती हैं और इनकी लग्जरी जिंदगी देख कर कोई भी हैरान हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कुछ टीवी एक्ट्रेस भी हैं जो तगड़ी फीस वसूलती हैं और कमाई के मामले में इन्होंने लीड हीरो को भी पीछे छोड़ रखा है।

यह कुछ ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेस है जिनकी फैन फॉलोइंग और स्टारडम इतना ज्यादा है कि मुंह मांगी रकम मांगने पर भी मेकर्स इन्हें मना नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी 7 एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जिनकी फीस टीवी के एक्टर यानी हीरो से ज्यादा है।

पहले आपको बता दें कि टीवी में बॉलीवुड की तरह करोड़ों फीस नहीं दी जाती है बल्कि यहां का हिसाब लाखों में होता है। काम करने वाले कलाकारों की एपिसोड या फिर वीकली के हिसाब से पेमेंट की जाती है। चलिए जानते हैं उन मशहूर एक्ट्रेस के बारे में जो हीरो से भी ज्यादा पैसा कमाती हैं।

ये हैं Highest Paid TV Actress

रूपाली गांगुली

रुपाली गांगुली छोटे पर्दे की सबसे चर्चित एक्ट्रेस हैं और अनुपमा के जरिए उन्होंने अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत की है। उनके इस सीरियल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और हर कोई एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ करता हुआ नजर आता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

शो अनुपमा की बात करें तो टीआरपी के मामले में यह हमेशा नंबर वन पर बना रहता है और इसके 1 एपिसोड की शूटिंग के लिए रूपाली 3 लाख रुपए फीस लेती हैं।

तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी रियलिटी शो बिग बॉस 15 जीतने के बाद मिली थी। शो खत्म होने से पहले ही एकता कपूर ने उन्हें अपने सुपरनैचुरल शो नागिन 6 के लिए साइन कर लिया था।

 

तेजस्वी इस शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं और उनके साथ प्रतीक सहजपाल और सिंबा नागपाल भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस की फीस इन दोनों कलाकारों से ज्यादा है और वह 1 एपिसोड करने का 2 लाख रुपए लेती हैं।

शिवांगी जोशी

शिवांगी जोशी छोटे पर्दे की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस है और अपनी एक्टिंग से उन्होंने हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन किया है। जब वह खतरों के खिलाड़ी में आई थी तब भी वह इस शो की सबसे महंगी एक्ट्रेस थी और 1 एपिसोड का उन्हें 12 लाख पेमेंट दिया गया था।

 

शिवांगी के दूसरे शो की बात की जाए तो वह हर हफ्ते 18 लाख रुपए का पेमेंट लेती हैं यानी कि 1 एपिसोड के वह 3 लाख चार्ज करती हैं।

सुंबुल तौकीर

टीवी की मशहूर यह इमली उम्र में भले ही सबसे छोटी है लेकिन कमाई के मामले में इसने अच्छे अच्छे लोगों को पीछे छोड़ कर रखा है। हाल ही में खत्म हुए रियलिटी शो बिग बॉस में भी एक्ट्रेस सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थी। यहां उन्हें 1 हफ्ते का 12 लाख रुपए दिया जा रहा था।

 

इसके पहले एक्ट्रेस इमली में लीड कलाकार के तौर पर काम कर रहे हैं और यहां उन्हें 80 हजार हर हफ्ते दिया जाता था और अब उनकी फीस लाखों में पहुंच गई है।

हिना खान

हिना खान छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस में से एक है और हमेशा ही किसी न किसी बात के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक टीवी शो में काम किया है कसौटी ज़िंदगी 2 के लिए वह ढाई लाख रुपए लेती थी। जबकि इस शो में उनके को एक्टर पार्थ समथान को 1 लाख रुपए हर एपिसोड का दिया जाता था।

दिव्यांका त्रिपाठी

आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आई दिव्यांका त्रिपाठी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस को अपने शो यह है मोहब्बतें में इशिता भल्ला के किरदार से बहुत पहचान मिली।

 

जानकारी के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी के लिए उन्हें हर हफ्ते 10 लाख रुपए दिए जाते थे। वो इस शो की रनरअप थी और ऐसे वह अपने दूसरे सीरियल के लिए 1 एपिसोड का डेढ़ लाख रुपए चार्ज करती हैं।

मुग्धा चापेकर

मुग्धा को फिलहाल कुमकुम भाग्य में मुख्य किरदार के रूप में देखा जा रहा है और दर्शक उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं। उनके साथ को एक्टर के तौर पर कृष्णा कौल दिखाई दे रहे हैं।

 

इस सीरियल में काम करने के लिए एक्ट्रेस को 1 एपिसोड का 50 हजार से 1 लाख रुपए दिया जा रहा है वही कृष्णा की फीस उनसे कम है।

ये छोटे पर्दे की कुछ ऐसी खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस हैं जो कमाई के मामले में यलीड एक्टर्स से भी ज्यादा कमाती हैं। एक्टिंग के मामले में भी यह जबरदस्त है और फैंस इन्हें बहुत प्यार करते हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News