MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

वॉर 2 को लेकर ऋतिक रोशन ने दिया क्रेजी हिंट, 20 मई को फैंस को मिल सकता है सरप्राइज!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
बीते दिनों वॉर 2 की शूटिंग के कुछ फोटोस और वीडियो भी वायरल हुए थे। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन तलवारबाजी करते हुए नजर आएंगे।
वॉर 2 को लेकर ऋतिक रोशन ने दिया क्रेजी हिंट, 20 मई को फैंस को मिल सकता है सरप्राइज!

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वॉर 2 इन दिनों चर्चा में है। जिसमें जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं। ऐसे में ऑडियंस दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित है। बता दें कि मेर्क्स ने फिल्म पर काफी ज्यादा मेहनत की है। वहीं, मूवी को लेकर आए दिन अपडेट्स आते रहते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर जो खबर सामने आ रही है, उससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो चुकी है।

इसी साल रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर जल्द ही रिलीज होगा। इसी बीच ऋतिक रोशन की इंस्टाग्राम स्टोरी ने हलचल मचा दी है।

स्टोरी में लिखी ये बात

ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साउथ एक्टर एनटीआर को मेंशन करते हुए लिखा, “एनटीआर तुम जानते हो कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है। मेरा यकीन मानो इसकी तुमने उम्मीद भी नहीं की होगी।”

नेगेटिव रोल में आएंगे नजर

दरअसल, वॉर 2 में जूनियर एनटीआर नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं, जो 20 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में मेर्क्स ने वॉर 2 के टीजर के रिलीज तारीख को फाइनल कर लिया है। फिलहाल, इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। वहीं, फैंस 20 मई यानी जूनियर एनटीआर के बर्थडे का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस दिन क्या धमाका होने वाला है।

14 अगस्त को होगी रिलीज

इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली है। यह फिल्म 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था। वहीं, अब फैंस इसके दूसरे पार्ट का भी रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों वॉर 2 की शूटिंग के कुछ फोटोस और वीडियो भी वायरल हुए थे। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन तलवारबाजी करते हुए नजर आएंगे। फिल्म की कुछ सीन को मुंबई के अंधेरे में वाईआरएफ के शानदार स्टूडियो में फिल्माया गया है।