ऋतिक रोशन की फिल्म कृष को हमेशा से ही दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। दरअसल, इस फिल्म के तीन भाग आ चुके हैं। सबसे पहले फिल्म “कोई मिल गया” से शुरुआत हुई थी, जिसके बाद “कृष” और फिर “कृष 2” आई। वहीं, अब “कृष 4” का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नई अपडेट के मुताबिक यह प्रोजेक्ट अब और भी लेट हो सकता है। इसकी वजह इसका 700 करोड़ का भारी-भरकम बजट है। इसी बजट के चलते अब इस प्रोजेक्ट से सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
दरअसल, इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा की जा रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं और फिल्म को राकेश रोशन द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। लेकिन, इस फिल्म की मेकिंग में लगातार देरी की सूचना मिल रही है। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन की ओर से यह साफ किया गया है कि जल्द ही फिल्म की घोषणा की जाएगी।

फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपए
फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपए रखा गया है। इस भारी-भरकम बजट के चलते कई स्टूडियो इसमें शामिल होने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। हालांकि, अब तक इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लेट होने की असली वजह इसका भारी बजट है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक “कृष 4” के लिए भारी बजट की जरूरत है, लेकिन जोखिमों के चलते कोई भी स्टूडियो 700 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए तैयार नजर नहीं आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती समय में ऋतिक रोशन द्वारा अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को इसके प्रोडक्शन पार्टनर का काम सौंपा गया था, हालांकि अब उन्होंने इस फिल्म से हाथ खींच लिया है।
ये डायरेक्टर भी पीछे हटे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सिद्धार्थ आनंद और उनके बैनर तले बनने वाली मोरफ्लिक्स फिल्म्स के डायरेक्टर करण मल्होत्रा भी इस प्रोजेक्ट से दूर हो गए हैं। हालांकि, ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन अब नए प्रोडक्शन हाउस की तलाश में हैं। राकेश रोशन का कहना है कि जल्द ही इस फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोडक्शन फिर से शुरू होने से पहले इस फिल्म का बजट और स्क्रिप्ट देखने के लिए नई टीम का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।