Hrithik Roshan’s Upcoming Movies : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता ऋतिक रोशन सबसे हैंडसम माने जाते हैं। उनकी फिटनेस को हर कोई फॉलो करता है। फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिनमें कहो ना प्यार है, कृष, आदि शामिल है। आज भी उनकी फिल्मों के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से साल 2025 में एक्टर के रिलीज होने वाली मूवी के बारे में बताएंगे। इसके माध्यम से सुपरस्टार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल बचाने वाले हैं।
वॉर 2
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर पार्ट 2 अगस्त के महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। एक्टर के अलावा कियारा आडवाणी की भूमिका में नजर आने वाली है। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगा।
कृष 4
इसके अलावा, ऋतिक रोशन की फिल्म कृष का पार्ट 4 भी इसी साल रिलीज होने वाला है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसकी शूटिंग भारत के अलावा विदेश में भी किया गया है।
द रोशन्स
ऋतिक रोशन द रोशन्स में भी नजर आने वाले हैं, जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली सीरीज है। इसमें ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन के बारे में दिखाया जाएगा। यह 17 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जाएगी।
अल्फा
साल 2025 में ऋतिक रोशन के फिल्म अल्फा रिलीज होगी, जिसमें उनका कैमियो रहेगा। यह फिल्म 25 दिसंबर के दिन रिलीज होगा।