Hrithik Saba Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे ऋतिक रोशन और सबा आजाद! सीक्रेट वेडिंग में पहुंचेंगे ये मेहमान
ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक हैं। हाल ही में इस कपल की शादी (Hrithik Saba Wedding) से जुड़ी खबर सामने आई है।
Hrithik Saba Wedding: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। कपल के बीच उम्र का फासला है लेकिन इन दोनों की बॉन्डिंग फैंस को बहुत पसंद आती है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इनका मजाक बनाते हुए नजर आते हैं। इन सब बातों के बीच कपल हमेशा एक-दूसरे के साथ शानदार केमिस्ट्री शेयर करता हुआ दिखाई देता है।
हाल ही में कपल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक यह दोनों इस साल शादी के बंधन में बंधने का प्लान बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन और सबा इस साल के आखिर तक शादी करने वाले हैं। हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है और ना ही इन खबरों पर कपल का रिएक्शन सामने आया है।
जल्द होगी Hrithik Saba Wedding
संबंधित खबरें -
पिछले साल भी इन दोनों के शादी करने की खबरें सामने आई थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। अब आ रही खबरों के मुताबिक कपल 2023 में सीक्रेट वेडिंग कर सकता है जिसमें परिवार के साथ कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। हालांकि, जब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होती है तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा।
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन के परिवार को पसंद है सबा
सबा आजाद एक्टर के माता-पिता और दोनों बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं और वह भी उन्हें पसंद करते हैं। सभी ने सिंगर को अपनी फैमिली में एक्सेप्ट कर लिया है। अगर कपल शादी करता है तो परिवार इस मौके पर बहुत खुश नजर आने वाला है।
इतना ही नहीं ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान भी सबा को बहुत पसंद करती हैं और यह दोनों एक-दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। ऋतिक, सबा, सुजैन और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को कई बार साथ में पार्टी करते हुए भी देखा जाता है।
View this post on Instagram
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
ऋतिक रोशन बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा हैं, वहीं सबा एक सिंगर हैं। दोनों की मुलाकात ट्विटर पर हुई थी, एक दूसरे से थोड़ी बातचीत होने के बाद एक्टर ने सिंगर को डिनर के लिए इनवाइट किया। इसके बाद इनकी मुलाकात बढ़ती गई और यह दूसरे को दिल दे बैठे।
अब अक्सर इन्हें एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है और ये वेकेशन पर भी साथ नजर आते हैं। दोनों का एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है और फैंस इन्हें सपोर्ट करते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि, कुछ लोग इन्हें ट्रोल करते हुए भी दिखाई देते हैं।