बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जो कि आज भी दर्शकों की पहली पसंद हैं। उन्हें टक्कर देने वाला आज तक कोई भी मूवी बड़े पर्दे पर आ नहीं पाया है। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो अपने समय से आगे की मानी जाती हैं, जिनमें से एक कुर्बानी फिल्म की थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। फिल्म पूरे 3 महीने थिएटर में चलती रही, वहीं सिनेमा हॉल लोगों से खचाखच भरे रहते थे। लोग लंबी लाइन में लगकर टिकट लिया करते थे।
यह फिल्म 20 जून साल 1980 में रिलीज हुई थी, जिसे फिरोज खान के निर्देशन में बनाया गया था। यह उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसमें फिरोज खान, विनोद खन्ना और जीनत अमान नजर आई थीं। इन तीनों की तिकड़ी ने दर्शकों पर जमकर कहर ढाया।
ये लोग आए थे नजर
बता दें कि इस फिल्म में जीनत अमान ने कैबरे डांसर का किरदार निभाया था, जो कि डी मास्टर टच से प्रेरित थी। इस फिल्म को लेकर एक इतिहास भी जुड़ा हुआ है। दरअसल, डायरेक्टर ने इस फिल्म के जरिए हॉलीवुड को टक्कर देने की कोशिश की थी। निर्देशक ने बहुत ही बड़ा बलिदान किया था, और लगभग ढाई करोड़ के बजट में इस फिल्म को तैयार किया, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म का स्टाइलिश अंदाज फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आया था।
गाने रहे हिट
एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म लोगों के दिलों को भा गई थी, क्योंकि फिरोज खान खुद एक स्टाइलिश एक्टर थे, जो अपनी फिल्मों में अलग ही किरदार में नजर आते थे। फिल्म का म्यूजिक कल्याणजी आनंदजी ने दिया था, जिसके बल पर “आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए” है, जिसे आज भी लोग गुनगुनाते हैं। हालांकि, इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर नाज़िया हसन ने गाया था। इसके अलावा फिल्म का सुपरहिट गाना “लैला ओ लैला” आज भी लोगों की आइटम सॉन्ग की प्लेलिस्ट में बजता है। फिल्म के डायलॉग कादर खान ने लिखे थे, वहीं अमजद खान ने इसमें कॉमिक रोल प्ले किया था।
बजट
अब बात आती है कि फिल्म ढाई करोड़ के बजट में बनाई गई थी, जिसने करीब उस वक्त 25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, फिरोज खान ने इस फिल्म को घर गिरवी रखकर बनाया था। इस बात की जानकारी खुद उनके बेटे फरदीन खान ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म को उनके पिता ने घर गिरवी रखकर बनाया था। यदि फिल्म नहीं चलती, तो वह सभी रोड पर आ गए होते, हमारा घर बिक गया होता। हालांकि, इस फिल्म को बनाने के लिए काफी मेहनत की गई थी, जिसका रिजल्ट भी उन्हें देखने को मिला था।
यदि आपने इस फिल्म को देखा है, तो इसमें एक सीन था, जिसमें फिरोज खान ने अपनी नई मर्सिडीज कार को तोड़ दिया था। उस जमाने में मुंबई जैसे शहर में मर्सिडीज कार बहुत कम ही दिखाई देती थी, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म को यादगार बनाने के लिए अपनी मर्सिडीज कार कुर्बान कर दी थी।
विनोद खन्ना ने लिया संन्यास
इस फिल्म के लिए फिरोज खान ने पहले अमिताभ बच्चन को चुना था, लेकिन उस वक्त अभिनेता दोस्ताना और शान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। ऐसे में उन्होंने फिल्म को नहीं किया, जिसके बाद विनोद खन्ना को इस किरदार के लिए चुना गया, जिसने रातों-रात एक्टर की जिंदगी बदल दी। आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद विनोद खन्ना ने संन्यास ले लिया था।





