इस साल क्रिसमस के बाद श्री राम राघवन को बड़े पर्दे पर एक शानदार फिल्म के साथ एंट्री लेते हुए देखा जाने वाला है। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को लीड किरदार में देखा जाने वाला है। इसका नाम ‘इक्कीस’ है जो सच्ची घटना पर आधारित है। 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में अरुण खेतारपाल ने लड़ाई लड़ी थी और यह उन्हीं की बायोपिक है।
जब से इस फिल्म के अनाउंसमेंट हुई थी तब से दर्शन किसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अगस्त्य के साथ अक्षय कुमार की भांजी को लीड कैरेक्टर में देखा जाने वाला है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। तारीख के साथ इसकी पहली झलक भी सामने आई है क्योंकि इसका टीजर जारी किया गया है।

जारी हुआ इक्कीस का टीजर (Ikkis)
फिल्म ‘इक्कीस’ का शानदार टीजर मेकर्स ने 24 मई की शाम को रिलीज कर दिया है। दिनेश विजान मैडॉक फिल्म के बैनर तले इसका निर्माण कर रहे हैं। निर्देशन श्री राम राघवन के हाथों दिया गया है। 1 मिनट का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें एक वीर की कहानी दिखाई गई है।
कब आएगी फिल्म
फिल्म ‘इक्कीस’ भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतारपाल की जिंदगी पर आधारित है। उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपनी वीरता दिखाते हुए बलिदान दिया था। बलिदान के बाद उन्हें सर्वोच्च सैन्य अलंकरण परमवीर चक्र से भी नवाजा गया था। अगस्त्य नंदा उन्हीं की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।
View this post on Instagram
फिल्म का एक वीडियो मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स लेकर आ रहे हैं इक्कीस। एक बहादुर बेटे और सैनिक की सच्ची कहानी। अरुण खेतारपाल, भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र नाटक।
ये सितारे आएंगे नजर
फिल्म किसमें अगस्त्य नंदा के अलावा अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया लीड कैरेक्टर में नजर आने वाली हैं। उनके अलावा धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत की भी मुख्य भूमिका है।