इंडियन आईडल 15 का नया प्रोमो आया सामने, इस एक्टर की याद में भावुक हुईं करिश्मा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आईडल 15 में बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं। इस दौरान वह इस एक्टर को याद करके भावुक हो जाती हैं, जिसका एक प्रोमो सामने आया है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Karisma Kapoor : बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो इंडियन आईडल 15 में एक्ट्रेस बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आने वाली हैं। जिसका एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें रोती हुई नजर आ रही है।

राज कपूर की 100वीं जयंती कंप्लीट हो चुकी है, जिसे सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो में सेलिब्रेट करते हुए स्पेशल ट्रिब्यूट दिया जाएगा। सभी कंटेस्टेंट दिग्गज अभिनेता राज कपूर के गानों को गाएंगे, जिसे सुनकर करिश्मा कपूर के आंखों से आंसू छलक रहे हैं।

नया प्रोमो जारी

जारी प्रोमो में नाम आंखों से वह कहती हुई नजर आ रही है कि सॉरी मैं इमोशनल हो रही हूं, लेकिन जब मैं छोटी थी तब मैं सोचती थी कि मैं कुछ कर पाऊंगी या नहीं… मेरे ग्रैंडफादर इतने टैलेंटेड है। सो थैंक यू, आपने मुझे छोटा सा मौका दिया और यह बताया कि राज कपूर की पोती होना कितना सम्मान की बात है।

मुंबई में इवेंट का आयोजन

बता दे की 13 से 14 दिसंबर 2023 को राज कपूर की शताब्दी मनाई जाएगी। इस दौरान राज कपूर की 10 फिल्मों को 40 शहरों और 135 सिनेमा घरों में दिखाया जाएगा। वहीं, आज मुंबई में बड़ा इवेंट भी रखा गया है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे। इससे पहले कपूर खानदान के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News