India’s Got Latent के Samay Raina ने मांगी माफी, बोले- शो के फ्लो में हो गया, आगे से ध्यान रखूंगा

India’s Got Latent में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का बयान इन दिनों चर्चा में है। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। रैना ने कहा कि उनका बयान शो के फ्लो में निकल गया और इसका कोई गलत इरादा नहीं था।

India’s Got Latent शो को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब इस विवाद के चलते शो के होस्ट समय रैना ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने बयान देते हुए कहा, ‘मुझे अपने शब्दों पर सचमुच अफ़सोस है, यह सब शो की फ़्लो में हो गया, मेरा ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं था। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूँ और आगे से सावधान रहूंगा।’

इस विवाद में समय रैना के साथ रणवीर अल्लाहबादिया, और आशीष चंचलानी भी बुरी तरह फँसे हुए हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले की जाँच कर रही है। आपको बता दें, साइबर सेल ने समय रैना को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। बयान में समय रैना ने माफ़ी माँगते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ वह शो के दौरान अनजाने में हुआ। वे अब आगे से ऐसी कोई गलती नहीं दोहराएंगे, उन्होंने यह भी बताया कि इस विवाद से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है, जिससे उनका कनाडा टूर भी ख़राब हो गया।

क्या था पूरा मामला

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब समय रैना और उनके सह यूट्यूबवर रणवीर अल्लाहबादिया ने शो में कुछ भद्दे कमेंट्स किए, जिन्हें लोगों ने अश्लील और अपमानजनक माना। ख़ासकर माता-पिता से जुड़े कुछ सेक्शुअल कमेंट्स ने लोगों को नाराज़ कर दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हर तरफ़ #boycotsamayraina और #boycotindiiasgotlatent ट्रेंड करने लगा। कई जगह केस दर्ज भी हुए। समय रैना ने यूट्यूब से सारे एपिसोड डिलीट कर दिए, सुप्रीम कोर्ट ने भी नए एपिसोड्स पर रोक लगा दी।

केस दर्ज होते ही गायब हुए रैना और रणवीर पर

महाराष्ट्र साइबर सेल की कड़ी नज़रों में आ चुके इस विवाद ने देश भर में हंगामा खड़ा कर दिया है। समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, और आशीष चंचलानी पर लगे आरोपों की गंभीरता का इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया। ऐसा भी बताया जा रहा है कि जब केस दर्ज हुआ था तब इन कंटेंट क्रिएटर्स ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए ख़ुद को जनता की नज़रों से छिपा लिया था। हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी, साथ ही उनके किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर नया कंटेंट बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News