बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और आए दिन होती भी रहती हैं। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाती हैं जिसे लोग कभी भी भूल नहीं पाते हैं, जिनमें धमाल, हेरा फेरी, वेलकम सहित अन्य कई फिल्में शामिल हैं। कुछ फिल्में कॉमेडी होती हैं, तो कुछ सस्पेंस से भरी होती हैं। कुछ फिल्में रोमांटिक होती हैं। लोग अपनी-अपनी पसंद के अनुसार फिल्में देखने जाते हैं। आजकल तो डिजिटल मीडिया का ज़माना है, ऐसे में फिल्म रिलीज होने से पहले ही टिकटें बिक जाती हैं। जितनी रकम फिल्म बनाने में लगाई जाती है, उसका कई प्रतिशत हिस्सा पहले ही कमा लिया जाता है। ऐसे ही एक फिल्म रांझणा रिलीज हुई थी, जिसमें साउथ के एक्टर और बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने मिलकर धमाल मचाया था।
यह एक बॉलीवुड मूवी थी, जिसमें धनुष ने डेब्यू किया था। जब भी बेहतरीन फिल्मों की बात की जाती है, तो रांझणा फिल्म का जिक्र जरूर होता है। यह फिल्म रोमांटिक थी, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
आज भी होती है तारीफ
बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने कुंदन की भूमिका निभाई थी, जो जोया के इश्क में डूबा रहता था। उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि आज भी लोग उनकी तारीफ करते हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। इस फिल्म को करने के लिए ग्राउंडेड एक्टर की जरूरत थी। हालांकि फिल्म के लिए पहली पसंद धनुष नहीं थे, लेकिन किसी कारणवश यह उनकी झोली में जा गिरी थी, और यह उनके फिल्मी करियर का बड़ा यू टर्न माना जाता है।
डायरेक्टर ने किया खुलासा
इसका खुलासा डायरेक्टर आनंद एल राय ने करते हुए बताया, “मेरा मानना है, ऐसा अभिनेता जो खुद को सिंपल बनाए रखे और भीड़ में आसानी से घुल-मिल जाए, वह रणबीर कपूर है। जिस वक्त वह फिल्म को बना रहे थे, उस वक्त वह अवेलेबल नहीं थे। टाइम की कमी होने के कारण उन्होंने फिल्म साइन नहीं की, जिसके बाद हमारी तलाश धनुष पर खत्म हुई। ऐसे किरदार को मेंटेन करना बहुत ही मुश्किल काम था, लेकिन धनुष ने कर दिखाया।”
अपकमिंग प्रोजेक्ट
इस फिल्म में उन्होंने सिंपल बॉय का किरदार निभाया है, जो वाकई तारीफ के काबिल था। बता दें कि आनंद एल राय ने धनुष के साथ अतरंगी रे जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया। वहीं, रांझणा को क्लासिक कल्ट मूवीज़ में गिना जाता है। एक बार फिर 4 साल बाद आनंद, धनुष के साथ तीसरी फिल्म में काम करने जा रहे हैं, जिसका टाइटल तेरे इश्क में है, जिसमें धनुष के साथ-साथ कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं, जो कि 28 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
बता दें कि रांझणा फिल्म के लिए रणबीर कपूर को कास्ट किया जाना था, लेकिन कहीं ना कहीं जो होता है, वह अच्छा होता है। इस फिल्म में धनुष की एंट्री ने फिल्म को यादगार बना दिया था। इसके क्लाइमैक्स और सॉन्ग ने इसे बेहतरीन और सबसे हिट की श्रेणी में ला दिया। यह फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी।





