दिमाग की नसें खोल देगी ये इन्वेस्टीगेशन फिल्में! इरफ़ान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टरों की फिल्में है शामिल

अगर आप जांच-पड़ताल वाली पिक्चर देखना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। दरअसल, आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन फिल्मों को देखने के बाद आपकी दिमाग की नसें खुल जाएंगी। ये फिल्में आपको बेहद पसंद आएंगी।

सस्पेंस थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री और हॉरर फिल्में ज्यादातर दर्शकों को पसंद आती हैं। इन्हीं में से एक जॉनर इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर भी रहता है, ऐसी फिल्में जिनमें इन्वेस्टिगेशन से रिलेटेड चीजें होती हैं। ऐसी फिल्में दर्शकों को बेहद ज्यादा पसंद आती हैं। इन फिल्मों में भरपूर आनंद मिलता है, साथ ही ये फिल्में दिमाग की एक्सरसाइज भी करवा देती हैं क्योंकि फिल्म देखते-देखते अक्सर दर्शक भी इन्वेस्टिगेशन करना शुरू कर देते हैं और यह सोचना शुरू कर देते हैं कि आखिर इस फिल्म में क्या चल रहा है और अंत में इसमें क्या होगा।

ऐसे में अगर आप भी इन्वेस्टिगेशन फिल्म देखना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, आज हम इस खबर में आपको बेहद शानदार इन्वेस्टिगेशन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आपके दिमाग की नसें खोल देंगी और आप भी इन गुत्थियों को सुलझाने में लग जाएंगे।

सबसे पहले देखें ‘निर्दोष’ फिल्म

आपको सबसे पहले निर्दोष फिल्म देखनी चाहिए। यह फिल्म आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। फिल्म को प्रदीप रंगवानी और सुब्रतो पाल ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में अरबाज खान ने एक पुलिस वाले का रोल निभाया है। यह पूरी कहानी 4, 5 कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व किया जाता है।

‘साइको रमन’ भी देख सकते हैं

इसके अलावा आप साइको रमन भी देख सकते हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी आपको दिखाई देंगे। साइको रमन को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में एक सीरियल किलर कई लोगों का मर्डर करता है। यह पूरी फिल्म बेहद रोमांचक है। इसकी कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। इस फिल्म को Zee5 पर देखा जा सकता है।

जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’

इसके अलावा आप इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर में जॉन अब्राहम की बटला हाउस भी देख सकते हैं। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध है। फिल्म 2019 में रिलीज की गई थी। फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को IMDB पर भी अच्छी रेटिंग मिली है। फिल्म को 10 में से 7.2 रेटिंग दी गई है। फिल्म दिल्ली के बटला हाउस में हुए आतंकवादी हमले को लेकर बनाई गई थी।

इरफान खान की ‘तलवार’

इसके अलावा इस लिस्ट में इरफान खान की तलवार का नाम भी शामिल है। तलवार आपको रियल लाइफ एक्सपीरियंस देगी। यह फिल्म 2015 में रिलीज की गई थी। फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार द्वारा किया गया। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है। इस पूरी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है। इस पूरी फिल्म में लड़की के माता-पिता को प्रमुख संदिग्ध के रूप में देखा जाता है। इस पूरी फिल्म में इरफान खान की एक्टिंग बेहद शानदार है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News