Ira Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और इन दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। पिछले साल नवंबर में इन दोनों ने सगाई की थी और 2024 में उनकी शादी होने वाली है।
अब जैसे-जैसे त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है वैसे-वैसे इन दोनों की शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए हैं। कुछ दिनों पहले उनकी केवलन सेरेमनी रखी गई थी और अब इसके बाद इरा ने फिर से इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह महाराष्ट्रीयन दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं।
लाल साड़ी में नजर आईं इरा
इरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह लाल रंग की साड़ी में सजी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने मोतियों और फूलों से बनी हुई ज्वेलरी भी पहनी है और उनके चेहरे पर दुल्हन बनने की खुशी साफ तौर पर नजर आ रही है।
नूपुर को किया किस
इरा ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें से एक तस्वीर में वह अपने मंगेतर नूपुर को किस करती हुई नजर आ रही हैं और येलो रंग के कुर्ते में डैशिंग नजर आ रहे नूपुर मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य तस्वीरों में परिवार की महिलाओं को एक्ट्रेस को हाथों में चूड़ियां पहनते और गहने पहनते हुए देखा जा सकता है।
चूड़ी की रस्म
इरा ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें से कुछ तस्वीरों में घर की महिलाएं उन्हें चूड़ियां पहनाती नजर आ रही हैं। फोटो में कोई उन्हें चूड़ी पहना रहा है तो कोई उनकी मांग में टीका सजा रहा है और इस दौरान नूपुर पीछे खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं।
जल्द करेंगे शादी
इरा खान और नूपुर शिखरे का बॉलीवुड से तो कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन यह दोनों हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी यह काफी एक्टिव है और अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए दिखाई देते हैं। यह कपल लंबे समय से शादी की चर्चाओं को लेकर सुर्खियों में है और अब फाइनली 2024 की शुरुआत में हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामने जा रहा है। बता दें कि यह उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं उसके बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा।