बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट ने फैंस को हिला कर रख दिया है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ऐसा कुछ पोस्ट किया है जिससे सभी हैरत में पड़ गए हैं और उनके फैंस चिंतित नजर आ रहे हैं। 82 साल के अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीती रात 8:00 बजे एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा— “अब जाने का समय आ गया है”।
इसके आगे उन्होंने और कुछ नहीं लिखा, जिसके चलते सभी फैंस चिंता में पड़ गए हैं। इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उन्होंने इस पोस्ट को लेकर कोई और जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ फैंस इसे उनकी किसी फिल्म से जोड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक अमिताभ बच्चन की ओर से इस पोस्ट को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।
फैंस ने जताई चिंता
दरअसल, उन्होंने लिखा— “Time to go”। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। लोगों ने इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन से कई सवाल पूछे। फैंस ने उनसे जानना चाहा कि वह कहां जा रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर कुछ फैंस घबरा भी गए। एक फैन ने घबराते हुए लिखा— “जाने क्या बात हुई जो अनायास बोल पड़े। कभी-कभी इंसान को कुछ अजनबी सी सोच से आभास होता है और जुबां क़लम बोल पड़ते हैं। खैर कोई बात नहीं, हमारी आत्मशक्ति बहुत ही मजबूत । जय हो”
T 5281 – time to go ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2025
किस लिए किया यह ट्वीट?
दरअसल, इस पोस्ट के बाद कई फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि अमिताभ बच्चन जल्द ही अपने एक्टिंग करियर से संन्यास ले सकते हैं और उन्होंने ट्विटर पर इसका संकेत दिया है। वहीं, कुछ लोग इसे कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 16 से भी जोड़कर देख रहे हैं। फैंस का मानना है कि अब कौन बनेगा करोड़पति समाप्त होने वाला है। दरअसल, इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने कई रहस्यमयी पोस्ट किए थे। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था— “जिंदगी के किसी भी पड़ाव में दर्शक ही जिंदगी है।” इसे देखते हुए फैंस का अनुमान है कि वह कौन बनेगा करोड़पति को छोड़ने की घोषणा करने वाले हैं।