सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 17 का आगाज हो चुका है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां खिलाड़ियों को उनके दाम और नॉलेज पर लाखों-करोड़ों रुपए जीतने का मौका प्रदान करता है, या उनके ज्ञान, बुद्धि और विवेक की परीक्षा होती है। यहां देश के हर एक कोने से प्रतिभागी पहुंचते हैं, जिनकी किस्मत अच्छी होती है, वह करोड़ों रुपए भी अपने नाम कर जाते हैं। कुछ खिलाड़ियों की किस्मत थोड़ी खराब भी होती है, जो हॉट सीट तक पहुंचकर भी अच्छी रकम नहीं ले पाते। इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है।
केबीसी का 16वां सीजन काफी चर्चा में रहा था, क्योंकि इस शो के खत्म होने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि अब अगला सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे, जिससे केबीसी के दर्शकों में काफी ज्यादा निराशा देखने को मिली थी।
ISRO साइंटिस्ट हरिप्रिया साकेतपुरम
इसी बीच हाल ही के एपिसोड में हैदराबाद की ISRO साइंटिस्ट हरिप्रिया साकेतपुरम हॉट सीट पर पहुंचीं। उन्होंने चंद्रयान और मंगलयान के साथ अपने 15 साल के सफर को टीवी पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके लिए प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ कितना चैलेंजिंग रहा और इसे उन्होंने कैसे बैलेंस किया। यह उनके लिए प्राउड मोमेंट था क्योंकि अमिताभ बच्चन ने बहुत ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि पहली बार इसरो से एक महिला साइंटिस्ट हमारे बीच आई हैं। खेल के दौरान उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते क्योंकि वह 25 लाख के सवाल पर अटक गईं।
पूछा गया था ये सवाल
25 लाख के सवाल के लिए उनके पास कोई भी लाइफलाइन नहीं बची थी। उनसे सवाल पूछा गया था कि…
परमहंस योगानंद की आत्मकथा के अनुसार, उन्होंने महात्मा गांधी को कौन सा फल सजेस्ट किया था और कैलिफोर्निया से वर्धा में उसके कुछ पौधे भेजे थे।
इसके ऑप्शन्स थे…
(A) खरबूजा
(B) हकलबेरी
(C) एवोकाडो
(D) आड़ू
जिसका जवाब नहीं पता होने के कारण उन्होंने समझदारी दिखाई और गेम को क्विट कर दिया।
खुलकर की बातचीत
शो के दौरान उन्होंने गेम के होस्ट अमिताभ बच्चन से खुलकर लंबी बातचीत की। उन्होंने बताया कि कैसे वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के दौरान दिक्कतें आती हैं और उसको किस तरह से मैनेज करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वह काम के सिलसिले में रोजाना 120 किलोमीटर का सफर तय करती हैं। उन्होंने कहा कि काम के दौरान भले ही मैं एक साइंटिस्ट हूं, लेकिन घर पर बैलेंस बनाए रखने की कोशिश करती हूं। मैं अपने पति और अपने बच्चों के सपोर्ट में हर जगह रही हूं। ऐसे में मैं शादीशुदा और वर्क लाइफ दोनों में ही सफल महिला हूं।
सिल्वर जुबली का जश्न
साल 2000 में शुरू हुए इस रियलिटी शो को 25 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में इस बार शो सिल्वर जुबली का जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने नए अंदाज में केबीसी की शुरुआत की और यह बताया कि इस बार का सीजन बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है। इस गेम में पहुंचने के लिए लोग दिन-रात प्रयास करते रहते हैं, क्योंकि यहां पहुंचने के बाद अक्सर लोगों की किस्मत बदल जाती है। यहां अमीर से लेकर गरीब, हर तबके के लोग प्रतिभागी के तौर पर पहुंचते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं।
View this post on Instagram
खेल के दौरान नियमों का भी पालन करना पड़ता है। वहीं, अमिताभ बच्चन खिलाड़ियों से बातचीत भी करते हैं। इस दौरान हंसी-मजाक भी होता है। कई बार एक्टर अपने जीवन से जुड़े कई सारे किस्से भी शेयर करते हैं, तो वहीं कई बार खिलाड़ी भी एक से बढ़कर एक बातें करते हैं।





