जाट को टच किया की धूम, उर्वशी ने किया डांस और विजय से जादू चल, दर्शक हो गए फिदा सनी। देओल की धमाकेदार फिल्म में उर्वशी रौतेला ने जोरदार डांस किया है, जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया है। यह गाना फिल्म की रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गया है, न जाने फिल्म क्या मचाने वाली होगी।
2 अप्रैल 2025 को जाट फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है और यह सोशल मीडिया पर एकदम छा चुका है। इस गाने में उर्वशी अपने शानदार डांस में नजर आ रही हैं। लाल रंग की ड्रेस पहने उर्वशी, जिसके साथ थमन एस का धांसू म्यूजिक, नए ट्रैक को हिट बना दिया। इसके साथ ही सिंगर कुमार केबल, मधुवंती बगची और शाहिद माल्या की आवाज ने इस गाने में जान डाल दी है। जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है, लेकिन इसका गाना जैसे ही रिलीज हुआ, वैसे ही फैंस का उत्साह इस फिल्म को देखने के लिए दोगुना हो गया है। खासकर जब से सनी पाजी “ढाई किलो के हाथ” वाले अंदाज में नजर आए, तब तो ओर लोगों से रहा नहीं जा रहा है।

“टच किया” में उर्वशी का जलवा, डांस फ्लोर पर लगा दी आग
गाने में उर्वशी का जलवा देखने लायक है। उनकी परफॉर्मेंस और कातिलाना अंदाज ने फैंस को दीवाना बना दिया। 12 साल बाद सनी देओल के साथ उनकी यह केमिस्ट्री फिर से स्क्रीन पर धमाका करने वाली है। पहले “सिंह साहब द ग्रेट” में वह सनी देओल के साथ नजर आई थीं और अब “जाट” में उनकी केमिस्ट्री एक नया रंग भरने वाली है। इसके साथ ही थमन एस के म्यूजिक और शोभित पलड़ा की कोरियोग्राफी ने इस गाने को पार्टी एंथम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जाट की रिलीज का है बेसब्री से इंतजार
जाट सिर्फ गानों से ही नहीं, बल्कि इसके ट्रेलर में सनी देओल के जोरदार एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भी सुर्खियों में है। इसके साथ ही हुड्डा का खतरनाक किरदार और विनीत कुमार सिंह की मौजूदगी इस फिल्म को और भी खास बना रही है। यह फिल्म बैसाखी के मौके पर रिलीज होने वाली है, जो लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। जिस तरह से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है।