ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है अब साउथ भी देखेगा, सनी की JAAT के ट्रेलर के आगे फीकी सलमान की सिकंदर!

बॉलीवुड के लिए मार्च महीने के अंतिम दिन और अप्रैल की शुरुआत बेहद जबरदस्त रहने वाली है। पहले 30 मार्च को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान सिकंदर के साथ एंट्री करने वाले हैं, जबकि 10 अप्रैल को एक्शन मास्टर सनी देओल जाट के साथ दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं। सिकंदर में भरपूर एक्शन और ड्रामा दिखाई दे रहा है, जबकि जाट में एक्शन सीन दर्शकों को इंतजार करने पर मजबूर कर रहे हैं।

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जब भी स्क्रीन पर आते हैं, तो दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। लंबे समय से सलमान खान दर्शकों के दिल पर राज करते हुए आए हैं। वह एक्शन के अलावा रोमांटिक फिल्मों से भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं, जबकि रोमांटिक फिल्मों से एकदम दूर सनी देओल अपने एक्शन से सभी को मोहित कर लेते हैं। अपनी फिल्मों में भरपूर मारपीट और लड़ाई के सीन देकर सनी देओल सभी को रोमांच से भर देते हैं। अब बड़ी स्क्रीन पर दोनों ही सितारे लंबे समय बाद लौट रहे हैं। सलमान खान सिकंदर मूवी के साथ 30 मार्च को एंट्री करने जा रहे हैं, जबकि सनी देओल 10 अप्रैल को अपनी फिल्म जाट के साथ धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं।

दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज कर दिए गए हैं। इन ट्रेलरों को जमकर पसंद किया जा रहा है। हाल ही में जाट फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। रिलीज के बाद अब तक इस ट्रेलर को 4.3 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है। ट्रेलर को आज 24 मार्च को रिलीज किया गया। वहीं से पहले सिकंदर मूवी का ट्रेलर एक दिन पहले 23 मार्च को रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया। दोनों ही फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने भरपूर पसंद किया है। अब दोनों ही फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है।

सलमान खान की सिकंदर फिल्म

सबसे पहले सलमान खान की सिकंदर फिल्म की बात की जाए तो इस फिल्म में भरपूर एक्शन दिखाई दे रहा है। एक्शन के अलावा फिल्म के ट्रेलर में रश्मिका मंधाना और सलमान खान के बीच की केमिस्ट्री भी बेहद दिलचस्प नजर आ रही है। एक्शन के बीच में रोमांटिक पल डाले गए हैं। सिकंदर फिल्म में सलमान खान को बेहद पावरफुल दिखाया गया है। उन्हें फिल्म में लीडर के रूप में दिखाया जा रहा है। यह ट्रेलर बेहद जबरदस्त थे फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रश्मिका मंधाना के अलावा काजल अग्रवाल भी है। फिल्म के डायलॉग डिलीवरी बेहद खूबसूरत तरीके से की गई है। ट्रेलर के अंत में रश्मिका मंधाना गाना गाते हुए दिखाई दे रही है। गाने के बीच में एक्शन सींस डाले गए हैं, जो ट्रेलर को और भी जबरदस्त बना रहे हैं। यही कारण है कि अब तक इस ट्रेलर को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सनी देओल की जाट फिल्म

दूसरी और अगर सनी देओल की जाट फिल्म की बात की जाए तो बेस्ट फिल्म के ट्रेलर में भरपूर एक्शन नजर आ रहा है जो सनी देओल पर जमता भी है। हालांकि फिल्म में रोमांस की कमी है लेकिन इस कमी को सनी देओल ने एक्शन सीन से पूरा कर रखा है फिल्म में गदर जैसे ही एक्शन सींस डाले गए हैं सनी देओल हाथ में हैंडपंप की जगह फैन लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। जाट फिल्म में सनी देओल के अपोजिट में रणदीप हुडा नजर आ रहे हैं रणदीप हुड्डा का कैरेक्टर बेहद पॉवरफुल कैरक्टर बताया गया है सनी देओल को भरपूर टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं रणदीप हुड्डा इस फिल्म में नेगेटिव रूल में नजर आ रहे हैं। सनी देओल के डायलॉग ट्रेलर में चर्चा में है क्योंकि जिस प्रकार गदर फिल्म में उनके डायलॉग के कारण दर्शक उन्हें पसंद करते हैं वैसे ही डायलॉग डिलीवरी जाट फिल्म में भी दिखाई दे रही है हालांकि जाट फिल्म की कहानी सिकंदर से ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही है ट्रेलर मैं कंपैरिजन देखा जाए तो जाट फिल्म में भरपूर एक्शन है ड्रामा है यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म नजर आ रही है जबकि सलमान खान की सिकंदर एक्शन थ्रिलर के साथ रोमांटिक ड्रामा भी दिखाई दे रही है।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News