68 साल के जैकी श्रॉफ आज एक बड़ा नाम हैं, लेकिन उनकी जिंदगी का एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने मुंबई की झुग्गियों में गरीबी के बीच दिन बिताए थे। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में जैकी ने खुलासा किया कि वह एक पुराने झुग्गी वाले कमरे को फिर से किराए पर लेना चाहते हैं, जो उनके भाई की यादों से जुड़ा है। वह इसके लिए मनचाही रकम देने को तैयार हैं, लेकिन उस कमरे का मालिक उन्हें यह जगह देने को तैयार नहीं है।
दरअसल जैकी श्रॉफ ने बताया कि उनका बचपन बेहद कठिन हालातों में बीता। वह अपनी मां और बड़े भाई के साथ मुंबई की एक झुग्गी में रहते थे। उनके भाई को वह हमेशा अपना हीरो मानते थे। जैकी श्रॉफ सिर्फ 10 साल के थे जब उनके भाई की 17 साल की उम्र में समुद्र में डूबते एक शख्स को बचाते हुए मौत हो गई थी।

जैकी श्रॉफ ने खुद बताया कि उस हादसे के वक्त उन्होंने केबल फेंकी थी, जिसे उनके भाई ने पकड़ा भी, लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बच सकी। इसी घटना के बाद उनकी मां ने वह कमरा जैकी को सौंप दिया था। आज उस कमरे में चार लोग रहते हैं और जैकी जब-जब वहां से गुजरते हैं, रुककर पान खाते हैं और उस जगह को निहारते हैं।
“मैं भाग नहीं जाऊंगा, बस कमरा दे दो”: जैकी श्रॉफ
दरअसल जैकी श्रॉफ ने विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने उस कमरे को वापस पाने के लिए कोशिशें की हैं। उन्होंने मालिक से कहा कि वे उसे उतना ही किराया देंगे जितना वहां रहने वाले चार लोग दे रहे हैं। लेकिन मालिक ने अब तक उन्हें हां नहीं कहा। जैकी ने साफ कहा कि “मैं भाग नहीं जाऊंगा… मैं सिर्फ अपनी यादें वापस जीना चाहता हूं।” दरअसल जैकी श्रॉफ की ये भावुक अपील ने सभी को इमोशनल कर दिया। लोगों का कहना है कि जैकी श्रॉफ ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने के बाद भी अपनी जड़ों को भूले नहीं हैं।
बेटा टाइगर श्रॉफ है सुपरस्टार
वहीं जैकी श्रॉफ ने बेहद कम उम्र में काम करना शुरू किया था। उन्होंने कभी मिल में काम किया, कभी फैक्ट्री में। बाद में उन्हें मॉडलिंग का भी मौका मिला और फिर सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ से उन्होंने धमाकेदार एंट्री की। आज जैकी श्रॉफ सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि लोगों के दिलों में बसने वाले इंसान हैं। उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी अब बॉलीवुड के बड़े हीरो बन चुके हैं, लेकिन जैकी आज भी झुग्गियों में रह रहे लोगों से जुड़े रहते हैं। वह अकसर उनकी मदद करते हैं और खुद को जमीन से जुड़ा इंसान ही मानते हैं।