आज के समय में साइबर फ्रॉड बेहद ही ज्यादा पैर पसार चुका है पिछले कुछ समय में ऐसी कई घटनाएं हुई है जिन्होंने लोगों से बड़ी रकम चुराई है। लोगों को फ्रॉड के जरिए लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है। लेकिन अगर आप एंटरटेनमेंट की दुनिया में ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं जो इसी प्रकार की क्राइम थ्रिलर फिल्में हो तो आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज बता रहे हैं जो साइबर फ्रॉड पर ही बनी है इस वेब सीरीज में बताया जाता है कि कैसे एक फोन कॉल के जरिए लोगों से ठगी की जाती है और स्कैम से कैसे चूना लगाया जाता है इस सीरीज को देखने के बाद आपको यह समझ आएगा की स्कैम कैसे होता है?
बता दें कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और इस सीरीज में फोन कॉल स्कैम की काली दुनिया के बारे में बताया गया है। आप अगर इस वेब सीरीज को देखेंगे तो आपको मजा तो आएगा ही लेकिन आप इस दुनिया के बारे में भी बहुत कुछ जान सकेंगे चलिए जानते हैं इस वेब सीरीज का नाम क्या है।
यहां जानिए इस वेब सीरीज का नाम
बता दे कि जिससे वेब सीरीज का जिक्र हम कर रहे हैं उसका नाम ‘जामताड़ा-सब का नंबर आएगा’ है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं बता दे कि अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन को लोगों द्वारा जमकर पसंद किया गया है। यही कारण है कि आईएमडीबी पर भी इस वेब सीरीज को 7.3 की शानदार राइटिंग दी गई यानी रेटिंग के अनुसार देखा जाए तो यह फिल्म लोगों के दिलों पर कब्जा कर चुकी है और इसका कंटेंट लोगों को पसंद आ रहा है। दरअसल सीरीज का नाम जामताड़ा है बता दे कि यह झारखंड का एक जिला है इस जिले को ही साइबर फ्रॉड और फिशिंग का हब माना जाता है इस जिले में फोन कॉल के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है। हालांकि सच्ची घटनाओं को लेकर बनाई गई सीरीज में काल्पनिक रूप से पेश किया गया कंटेंट है बता दे की सीरीज के कुल दो सीजन है, जिसमें कुल 18 एपिसोड से और इस वेब सीरीज में आपको फिशिंग की काली दुनिया के बारे में सब कुछ जानने को मिलता है।
कैसा है इसका रिव्यू?
वहीं इस तो शानदार वेब सीरीज के एक्टर्स की बात की जाए तो इस सीरीज में आपको मोनिका पवार, स्पर्श श्रीवास्तव, अमित सियल, दिव्यांशु भट्टाचार्य और अंशुमन पुष्कर जैसे शानदार कलाकार देखने को मिलते हैं। वही ऐसे सीरीज के रिव्यू पर नजर डाली जाए तो आईएमडीबी यूजर्स के मुताबिक यह सीरीज मस्ट वॉच सीरीज है। एक यूजर ने लिखा की सीरीज इतनी गजब है कि इस सीरीज के 4 घंटे में उन्होंने एक सीजन को खत्म कर दिया जबकि दूसरे ने लिखा कि यह बेहद मजेदार सीरीज है इस दौरान कई यूजर्स ने सीरीज की परफॉर्मेंस पर जमकर प्यार लुटाया है।





