Mon, Dec 29, 2025

जाह्नवी-ईशान की ‘होमबाउंड’ पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल, मिला इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
फिल्म के कान्स में चुने जाने की खबर के बाद दोनों ही एक्टर्स सहित करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है।
जाह्नवी-ईशान की ‘होमबाउंड’ पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल, मिला इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) की ओर से फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें वेस एंडरसन, रिचर्ड लिंकलेटर, एरी एस्टर, जूलिया डुकोर्नौ और केली रीचर्ड जैसी फिल्म मेकर्स की फिल्में शामिल की गई है। इसके अलावा, इस अवॉर्ड फंक्शन में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की मूवी होमबाउंड को भी सेलेक्ट किया गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में बड़े से बड़े सेलिब्रिटी जाना चाहते हैं। बता दें कि इसका ऐलान कान्स के रिप्रेजेंटेटिव जनरल थिएरी फ्रेमॉक्स और राष्ट्रपति आइरिस नोब्लोच ने किया।

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू होगा, जिसका समापन 24 मई 2025 को होगा। इस बार यह फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुछ बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी।

“मसान” से मिली लोकप्रियता

होमबाउंड फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके निर्देशक नीरज घेवान हैं। फिल्म के कान्स में चुने जाने की खबर के बाद दोनों ही एक्टर्स सहित करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है। साथ ही नीरज घेवन की तारीफ की है। बता दें कि नीरज घेवन निर्देशक होने के साथ-साथ लेखक भी है, जिन्हें कई राष्ट्रीय और फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं। उन्हें ज्यादा लोकप्रियता “मसान” मूवी से मिली है, जिसमें विक्की कौशल ने डेब्यू किया था।

जाह्नवी कपूर ने जताई खुशी

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एक ऐसा पल जब भारतीय सिनेमा दुनिया भर में छाएगा। इसके लिए हमें गर्व हो रहा है कि होमबाउंड को 78वें कान्स फेस्टिवल में अनसर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में चुना गया है। जिसके निर्देशक नीरज घेवन हैं, जिन्हें उनके काम के लिए पहले भी कई नेशनल और फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) द्वारा साझा की गई पोस्ट

ईशान खट्टर ने बताया इस पल को अहम

वहीं, ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यह एक ऐसी फिल्म है, जिसके बारे में मुझे शुरुआत से मालूम था कि यह मेरी जिंदगी में आने वाली सबसे खास फिल्मों में से एक होगी। यह मेरे लिए अब तक की सबसे चुनौती पूर्ण भूमिका है। सपने इसी से बनते हैं। फिल्मी करियर का सबसे खास पल आ रहा है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)