Janmashtami 2022 : इन बॉलीवुड गानों के बिना फीका है जन्माष्टमी का जश्न, देखें वीडियो

Published on -
Janmashtami

धर्म, डेस्क रिपोर्ट। आज देशभर में जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि कुछ लोग कल जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार मनाएंगे। वहीं मथुरा-वृंदावन में भी जन्माष्टमी 19 अगस्त 2022 के दिन मनाई जाएगी। आपको बता दे, जन्माष्टमी का त्यौहार बॉलीवुड के कुछ गानों के बिना बिल्कुल अधूरा माना जाता है।

Indore : 4000 स्क्वायर फीट में युवाओं ने बनाया राष्ट्रपति मुर्मू का ऐसा चित्र, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग, देखें वीडियो

जी हां, बॉलीवुड के कुछ ऐसे फेमस गाने हैं जो जन्माष्टमी के त्यौहार में रौनक घोल देते हैं। इन गानों की भी खास अहमियत है। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे गाने बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुन कर आप अपने जन्माष्टमी के जश्न को दुगुना कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वह फेमस बॉलीवुड के गाने जिनके बिना अधूरी है जन्माष्टमी की रौनक।

ये है वो फेमस गाने –

कान्हा आन पड़ी मई तेरे द्वार – फिल्म शागिर्द का ये गाना काफी ज्यादा फेमस है। ये फिल्म 1967 में आई थी। इस फिल्म का गाना ‘कान्हा आन पड़ी मई तेरे द्वार’ सुन कर भक्त कृष्ण की लीला में मग्न हो जाते हैं। इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है। ये गाना लोगों को दिल छू लेता हैं।

यशोमति मईया से बोले नंदलाल – फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ साल 1978 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का गाना यशोमति मईया से बोले नंदलाल सुन कर भक्त बालगोपाल की लीला में डूब जाते हैं। इस गाने को भी लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है। ये गाना जन्माष्टमी के त्यौहार पर सब ज्यादा सुना जाता है।

बड़ा नटखट है ये किशन कन्हैया – ये गाना जन्माष्टमी के त्यौहार को दुगुना कर देता है। ये फिल्म अमर प्रेम का गाना है। ये फिल्म साल 1972 में आई थी। इस फिल्म के गाने को सुन कर भक्त लीला में खो जाते हैं।

राधा कैसे ना जले – ये गाना सबसे ज्यादा फेमस है। इस गाने पर डांस भी किया जाता है। ऐसे में ये गाना जन्माष्टमी के त्यौहार की रौनक बढ़ा देता है। श्रीकृष्ण और राधा जी के प्रेम को दर्शाने के लिए ये गाना सबसे ज्यादा प्रचलित है। ये फिल्म लगान का गाना है। ये 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने को भी लता मंगेशकर और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है।

यहां देखें और भी गाने के वीडियो –


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News