Tue, Dec 30, 2025

Shah Rukh Khan ने शेयर किया फिल्म Jawan का मोशन पोस्टर, 5 अवतार में आए नजर

Written by:Ayushi Jain
Published:
Shah Rukh Khan ने शेयर किया फिल्म Jawan का मोशन पोस्टर, 5 अवतार में आए नजर

Jawan Movie : बॉलीवुड के किंग कहलाए जाने एक्टर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं। दर्शक भी उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन हाल ही में एक्टर शाहरुख खान द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें उनके पांच अलग-अलग अवतारों को देखने का मौका दर्शकों को मिला है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के अलग-अलग लुक्स का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट से एक्टर ने फिल्म की कहानी का एक बड़ा राज खोल दिया है।

Jawan का पोस्ट शेयर कर एक्टर ने लिखा- न्याय के कई चेहरे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


सोशल मीडिया पर फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है यह तो शुरुआत है, न्याय के कई चेहरे। यह तीर है अभी ढाल बाकी है। यह अंत है अभी कल बाकी है। यह पूछता है खुद से कुछ अभी अभी जवाब बाकी है। हर चेहरे के पीछे एक उद्देश्य है, लेकिन यह केवल अभी शुरुआत है।

शाहरुख खान के इस पोस्ट को देखकर फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है। इस पोस्ट में शाहरुख का अलग-अलग अवतार लोगों को हैरान कर रहा है। फैंस पोस्ट देखकर उसे पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

बात करें एक्टर के लुक्स की तो पोस्ट में दिख रहे पहले लुक में वह बोल्ड लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे में वह इंटेलेक्चुअल लुक में चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं। तीसरे में त्योड़ियां चढ़ाए नजर आ रहे हैं। चौथे में उन्हें अधजले चेहरे में देखा जा रहा है तो पांचवे लुक में वह विलेन के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

विदेशों में शुरू हो चुकी एडवांस बुकिंग

बता दे, फिल्म पठान के बाद शाहरुख खान की मूवी जवान को लेकर फैंस में काफी ज्यादा दीवानगी नजर आ रही है। इतना ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। अभी से ही लोगों ने फिल्म की एडवांस बुकिंग करवाना शुरू कर दी है।

कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान उनकी पठान फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फ़िलहाल इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है। गौरतलब है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म जवान में एक्टर के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं।