Jawan का तूफानी ट्रेलर हुआ रिलीज, 5 अवतार में नजर आएंगे किंग खान

Published on -
Jawan Trailer Release

Jawan Trailer Release : बॉलीवुड के किंग खान कहलाए जाने वाले शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल। फिल्म पठान के बाद बॉलीवुड के किंग खान एक बार फिर बड़े स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। कुछ दिनों पहले शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर जवान फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके पांच अलग-अलग अवतार देखने का मौका मिला। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।

इस फिल्म के ट्रेलर को देख फैंस के बीच हलचल मच चुकी है। फिल्म के ट्रेलर में किंग खान जबरदस्त एक्शन एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख़ संग नयनतारा की जोड़ी देख फैंस के बीच क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है। इतना ही नहीं एक्टर की एक्शन एक्टिंग पर भी लोग फ़िदा हो गए हैं। जो ट्रेलर रिलीज किया गया है वो मात्र 2 मिनट 45 सेकंड का है। इस छोटे से ट्रेलर ने फैंस का दिमाग हिला कर रख दिया।

Shahrukh Khan 5 अवतार में आए नजर 

बात करें ट्रेलर की तो पहले फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक राजा की कहानी सुनाने से शुरू होती है। जो एक के बाद एक जंग हार रहा था। भूखा प्यासा जंगल में घूम रहा था और बहुत ही गुस्से में था। उसके बाद एक्टर के विलेन रूप को देखने का मौका मिला। बाल्ड लुक में शाह रुख खान का ये खतरनाक किरदार फैंस को डरा रहा है। उसके बाद एक्टर के अलग-अलग रूप भी इस ट्रेलर में देखने को मिले। फिल्म जवान में शाहरुख़ खान पठान से ज्यादा खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में दीपिका पादुकोण भी एक्शन मोड में नजर आई। वाकई ये मूवी पठान से ज्यादा जबरदस्त हो सकती है। गौरतलब है कि फिल्म जवान को देखने के लिए फैंस इतने ज्यादा उत्सुक है कि विदेशों में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक भारत में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। बात करें इस फिल्म के स्टार कास्ट की तो फिल्म में शाहरुख खान, विजय सेतुपति, नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News