जया बच्चन का 77वां जन्मदिन: रेखा – अमिताभ  के लव ट्रायंगल की अनसुनी बातें

jaya bachchan आज 77 साल की हो गईं। उनके जन्मदिन पर rekha और amitabh बच्चन के साथ उनके रिश्तों की कहानी फिर चर्चा में है। जानिए वो अनसुनी बातें जो bollywood में आज भी गूंजती हैं।

जया बच्चन, bollywood की इस दिग्गज एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीता, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही। खासकर अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ उनका लव ट्रायंगल आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय है। आइए, इस खास मौके पर उनकी जिंदगी की कुछ अनसुनी बातों पर नजर डालते हैं

 

जया बच्चन और अमिताभ की शादी 1973 में हुई थी। उस वक्त अमिताभ इंडस्ट्री में नए-नए चमक रहे थे। लेकिन कुछ साल बाद रेखा के साथ उनकी नजदीकियां सुर्खियों में आ गईं। फिल्म ‘सिलसिला’ (1981) ने तो जैसे इस लव ट्रायंगल को पर्दे पर भी उतार दिया। उस दौर में खबरें थीं कि जया ने रेखा को अपने घर बुलाकर साफ कह दिया था, “मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी।” ये बात रेखा ने एक मैगजीन को बताई थी

 

रेखा और जया की दोस्ती का अनोखा किस्सा

 

क्या आपको पता है कि रेखा और जया पहले अच्छी दोस्त हुआ करती थीं? फिल्म हिस्टोरियन हनीफ जावेरी बताते हैं कि रेखा जया के घर अक्सर आया करती थीं। यहीं उनकी मुलाकात अमिताभ से हुई और फिर प्यार की चिंगारी जली। लेकिन जब बात लव ट्रायंगल तक पहुंची, तो जया ने दोस्ती को पीछे छोड़ दिया। एक बार जया ने रेखा  को लंच पर बुलाया और अमिताभ के सामने ही साफ कर दिया कि वो अपने पति को किसी के साथ बांटने को तैयार नहीं। रेखा ने बाद में कहा था, “उस दिन मुझे एहसास हुआ कि जया कितनी मजबूत हैं।”

 

अमिताभ – रेखा की अधूरी मोहब्बत

 

अमिताभ और रेखा की जोड़ी ने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘सुहाग’ जैसी फिल्मों में धमाल मचाया था। लेकिन ऑफ-स्क्रीन उनकी मोहब्बत कभी पूरी न हो सकी। कहा जाता है कि रेखा आज भी अमिताभ से प्यार करती हैं और उनकी हर बात पर नजर रखती हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के शो में रेखा ने बताया कि वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देखती हैं और अमिताभ के हर डायलॉग को याद रखती हैं। दूसरी तरफ, जया ने हमेशा चुप्पी साधकर इस रिश्ते को गरिमा दी। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जया की समझदारी ने ही उनके और अमिताभ के रिश्ते को 51 साल तक मजबूत रखा है

 


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News