बॉलीवुड में कई सुपरस्टार्स ने अब तक सुपरहीरो फिल्मों में हाथ आजमाया है लेकिन कोई भी लंबे वक्त तक दर्शकों को बांध नहीं सका. अब जॉन अब्राहम अपने एक्शन और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ इस खामी को दूर करने आ रहे हैं. फिल्म ‘Monkey Man’ को एक हाई-ऑक्टेन सुपरहीरो थ्रिलर बताया जा रहा है जिसमें भरपूर विजुअल इफेक्ट्स, पावरफुल स्टोरी और इंटरनेशनल लेवल का प्रजेंटेशन देखने को मिलेगा. इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं महावीर जैन, जो बड़े बजट की यूनिक कहानियों के लिए जाने जाते हैं.
दरअसल ‘परमाणु’ जैसी रियलिस्टिक और देशभक्ति फिल्म के बाद जॉन अब्राहम और निर्देशक अभिषेक शर्मा अब ‘Monkey Man’ के जरिए एक फिक्शनल लेकिन इमोशनली और फिजिकली पावरफुल सुपरहीरो को पेश करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है और इसे बड़े स्केल पर प्लान किया जा रहा है.

जॉन अब्राहम का सुपरहीरो अवतार
सूत्रों की मानें तो यह प्रोजेक्ट अब तक बॉलीवुड की किसी भी सुपरहीरो फिल्म से बड़ा और अलग होगा, जिसमें एक नई सुपरहीरो यूनिवर्स की झलक भी देखने को मिल सकती है. जॉन अब्राहम पहले ही ‘सत्यमेव जयते’, ‘अटैक’ और ‘फोर्स’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्शन इमेज को मजबूत कर चुके हैं. वहीं अब वह राकेश मारिया की बायोपिक के बाद सीधे ‘Monkey Man’ में छलांग लगाएंगे. इस रोल के लिए वह फिजिकल और मेंटल दोनों ही लेवल पर खुद को तैयार कर रहे हैं ताकि स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखा सकें जो अब तक किसी भी सुपरस्टार ने नहीं दिखाया.
महावीर जैन और अभिषेक शर्मा की बड़ी प्लानिंग
वहीं ‘Monkey Man’ के जरिए सिर्फ जॉन ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर महावीर जैन और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा भी इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड लाना चाहते हैं. महावीर जैन पहले ही कार्तिक आर्यन की Creature Comedy ‘नागजिल्ला’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं अभिषेक शर्मा, जो अपने हटके कंटेंट के लिए पहचाने जाते हैं, इस समय अक्षय कुमार की हिट फिल्म गरम मसाला के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं. लेकिन ‘Monkey Man’ उनके करियर की सबसे हाई-प्रोफाइल और एक्सपेरिमेंटल फिल्म होगी.