K3G Viral Scene Video: करण जौहर के निर्देशन में बनाई गई साल 2001 की सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन जैसे बड़े और बेहतरीन सितारों को देखा गया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और आज भी अगर टेलीविजन पर आती है तो लोग इसे देखना एंजॉय करते हैं।
लोगों को पसंद आने वाली इस फिल्म का अपनी रिलीज से 22 साल बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फिल्म में नहीं दिखाया गया है। रिलीज से पहले k3g से इस सीन को हटा दिया गया था लेकिन अब जब यह वायरल हुआ है तो शाहरुख और काजोल की केमिस्ट्री के साथ एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
यहां देखें K3G Viral Scene
22 साल बाद वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल और अंजली यानी शाहरुख खान और काजोल लंदन में है और अपनी फैमिली के साथ इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस सीन में काजोल को अपनी प्रेगनेंसी इंजॉय करते हुए देखा जा रहा है। इसके अलावा दोनों कलाकारों का एक रोमांटिक सीन भी इस वीडियो में नजर आ रहा है। काजोल ने ब्लैक ड्रेस पहन रखी है जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है और लोग इसके दीवाने हो गए हैं।
HELLOOO?? Why did they delete these scenes from k3g pic.twitter.com/ZTsyWCjYXP
— ëvi 🌩 (@wuleiz) September 21, 2022
कभी खुशी कभी गम की हैप्पी एंडिंग
काजोल और शाहरुख के रोमांटिक सीन के साथ इस वीडियो के आखिर में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को एक साथ काम पर जाते हुए देखा जा रहा है और पीछे खड़ी काजोल और जया बच्चन उन्हें बाय कहती हुई नजर आ रही हैं।
यहां पर शाहरुख अपनी वाइफ यानी काजोल को फ्लाइंग किस करते हैं और काजोल अपने सास-ससुर अमिताभ बच्चन और जया को देखकर मुस्कुराए हुए शर्माने लगती हैं।
अमिताभ बच्चन भी जया को फ्लाइंग किस करते हैं और चारों जोर से हंसने लगते हैं और दोनों हीरो पलट कर हेलीकॉप्टर की और जाने लगते हैं। यह सीन सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि अगर इसे फिल्म से डिलीट नहीं किया जाता तो यह कभी खुशी कभी गम की हैप्पी एंडिंग वाला सीन होता।
फैंस ने पूछे सवाल
बता दें कि इस वीडियो को धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के अलग-अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है। जब से यह सामने आया है लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए हैं और वह तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
एक यूजर ने कहा कि इतने अच्छे सीन फिल्म से क्यों हटा दिए। इसके अलावा एक ने लिखा करण जौहर इसका जवाब दो कि तुमने इतने अच्छे सीन डिलीट क्यों किए थे। इसके अलावा और भी कई कमेंट वीडियो पर सामने आ रहे हैं। साल 2001 में आई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सालों बाद एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही है।