फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। काजोल एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी मासूमियत और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई सफलता पाने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुकी हीरोइन की चर्चा देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बतौर सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के तौर पर किया जाता है। वहीं, साल 2025 में काजोल का नाम भी भूत और भूतनियों से लड़ने के लिए तैयार है।
इसी बीच वह अपने पति अजय देवगन का यश राज फिल्म के साथ हुए क्लेश को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा के बीच हुए विवाद का एक्ट्रेस पर काफी गहरा असर देखने को मिला है।
दोनों से है खास रिश्ता
यह समझ नहीं पा रही हैं कि वह क्या करें, क्योंकि दोनों से ही उनका खास रिश्ता रहा है। अपने करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्में यशराज फिल्म्स के साथ ही हैं। ऐसे में उनका क्लोज बॉन्ड है। इसी बीच अजय देवगन के साथ यश राज फिल्म के विवाद पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।
काजोल ने कही ये बातें
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि झगड़े हमेशा मुश्किल होते हैं, खासकर तब जब वह कुछ समय तक अनसुलझे रहें। उस समय, जब आपके सामने ऐसी स्थिति होती है, तो दोनों पक्ष अपने लिए खड़े होते हैं। मैं दोनों पक्षों से जुड़ी हुई थी, इसलिए मैं बस महसूस कर रही थी। समय बीतने का इंतजार करना पड़ता है ताकि भावनाएं कम हो जाएं और चीजें फिर से ठीक हो सकें। क्योंकि समय के साथ बदलाव होता ही रहता है। यह ना तो अच्छा है और ना ही बुरा। कहीं लिखा है कि बदलाव आनंद है। यही एक चीज है जो कि स्थिर है।
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में
वहीं, काजोल की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वह अजय देवगन द्वारा निर्मित हॉरर मूवी मन में नजर आने वाली हैं। इसके बाद वह पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान स्टारर फिल्म सरजमीन में नजर आएंगी, जो कि 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।





