फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। काजोल एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी मासूमियत और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई सफलता पाने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुकी हीरोइन की चर्चा देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बतौर सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के तौर पर किया जाता है। वहीं, साल 2025 में काजोल का नाम भी भूत और भूतनियों से लड़ने के लिए तैयार है।
दरअसल, काजोल अब हॉरर फिल्म में नजर आने वाली हैं। सुपरनैचुरल थ्रिलर जोनर में उनका डेब्यू होगा, जिसका नाम मां है। इसका पहला पोस्टर जारी किया गया है। इसके बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है।

पोस्टर आउट
बता दें कि लगभग 3 साल बाद काजोल सिनेमा घर में हॉरर फिल्म मां के साथ दस्तक देने वाली है। जिसका पहला पोस्टर जारी हो चुका है। इसमें वह इंस्टेंट लुक में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों को सीने से लगाया है। पोस्ट में उनकी बेटी की आंखों में डर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पोस्ट के एक साइड बुरी शक्ति है, तो वहीं दूसरी साइड मां काली है।
View this post on Instagram
जून में होगी रिलीज
पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “नर्क यही है, देवी भी यही है।” इस फिल्म के पोस्टर के रिलीज होते ही फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग अब इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मूवी बड़े पर्दे पर 27 जून 2025 को रिलीज की जाएगी। इस दौरान राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर मूवी मालिक भी आ रही है। इसलिए हो सकता है कि यह फिल्म काजोल को टक्कर दे सकती है।
ये लोग आएंगे नजर
मां फिल्म की कहानी साईविन क्वाड्रास ने लिखी है। जिसका निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे कर रहे हैं, जो देवगन फिल्म्स और जिओ स्टूडियो के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनिल सेन गुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह सहित अन्य कई कलाकार नजर आने वाले हैं। फिलहाल, यह फिल्म कितनी हिट होगी, यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा।