Kalki 2898 AD: प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। फिल्म ने सिर्फ चार दिनों के अंदर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया। वहीं ये साल की पहली ऐसी फिल्म है जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ की है।
पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड
साउथ के एक्टर प्रभास सिनेमा के बड़े सुपरस्टार में से एक है। उनकी फिल्म बाहुबली ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया है। लेकिन पिछली कुछ फिल्में आदिपुरुष से लेकर सालार तक दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। लेकिन इस साल 2024 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 95 करोड़ के आसपास की कमाई की है।
वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ के पार
प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से खूब सारा प्यार मिला था। दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आ गई थी कि इसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली थी। वहीं उसके बाद इस साल यानी 2024 में आई फिल्म कल्कि 2898 एडी एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसने 500 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई की है। फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो सिर्फ चार दिनों में 555 करोड़ तक पहुंच चुका है।
नॉर्थ अमेरिका में तोड़ा RRR का रिकॉर्ड
प्रभास की फिल्मों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। यही वजह है कि उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले से अमेरिका और दुबई जैसे देशों में एडवांस बुकिंग शुरू हो जाती है। एक रिपोर्ट की मानें तो कल्कि 2898 एडी ने नॉर्थ अमेरिका में RRR का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ ने 25 करोड़ के आसपास कमाई की थी, जबकि कल्कि की कमाई अब तक 29 करो की है।