MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

कमल हासन की ठग लाइफ की धुआंधार एडवांस बुकिंग ने सभी को चौंकाया, विवादों के बीच पहले दिन ही कमा लिए इतने करोड़

Written by:Ronak Namdev
Published:
कमल हासन की चर्चित फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को रिलीज से पहले ही जबरदस्त सुर्खियों में है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन 14.59 करोड़ की कमाई कर ली है, वहीं कर्नाटक में बैन के चलते इसे 15 करोड़ तक का नुकसान हो सकता है।
कमल हासन की ठग लाइफ की धुआंधार एडवांस बुकिंग ने सभी को चौंकाया, विवादों के बीच पहले दिन ही कमा लिए इतने करोड़

कमल हासन की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ठग लाइफ’ न सिर्फ ट्रेलर और स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में है, बल्कि इसके आसपास का विवाद भी सुर्खियों में बना हुआ है। इसके बावजूद फिल्म को एडवांस बुकिंग में जो शुरुआती रिस्पॉन्स मिला है, वो यह साबित करता है कि दर्शकों का क्रेज बरकरार है। रिलीज से पहले ही सिर्फ एडवांस बुकिंग से करोड़ों की कमाई होने लगी है।

साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में 3.92 करोड़ रुपये की टिकट बिक्री की है। वहीं ब्लॉक सीट्स यानी थियेटर द्वारा रोकी गई सीट्स से लगभग 10.66 करोड़ की कमाई हुई है। इस तरह कुल एडवांस कलेक्शन 14.59 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह आंकड़ा किसी भी रीजनल फिल्म के लिए एक मजबूत शुरुआत मानी जा रही है। यह दिखाता है कि फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है, खासकर तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना जैसे राज्यों में जहां टिकट्स तेजी से बिक रहे हैं।

कर्नाटक विवाद का असर 

हालांकि ‘ठग लाइफ’ को लेकर चल रहे विवादों ने इसकी रिलीज को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। कमल हासन के एक बयान ने कन्नड़ संगठनों को नाराज कर दिया, जिसके बाद फिल्म को कर्नाटक में बैन कर दिया गया। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैन से फिल्म को 12 से 15 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। लेकिन इसके उलट सोशल मीडिया पर कमल हासन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। ट्विटर पर #IStandWithKamalHaasan लगातार ट्रेंड कर रहा है और फैंस इसे फ्रीडम ऑफ स्पीच का मामला बता रहे हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये विवाद फिल्म के लिए नुकसान नहीं बल्कि मुफ्त की पब्लिसिटी बन गया है।

स्टारकास्ट और कंटेंट बना रही फिल्म को मजबूत

दरअसल ‘ठग लाइफ’ की स्टारकास्ट भी इसे खास बना रही है। कमल हासन के साथ इस फिल्म में तृषा कृष्णन, सिम्बू, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज और अशोक सेलवन जैसे टैलेंटेड कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मणिरत्नम, जिनका नाम ही क्वालिटी सिनेमा की गारंटी होता है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बना हुआ है। खास बात यह है कि फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है, जो खुद में ही एक USP है। कंटेंट की बात करें तो यह एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें पॉलिटिक्स, इमोशन और एक्शन का भरपूर तड़का है।