कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में हुई महिमा चौधरी की एंट्री, सामने आया फर्स्ट लुक, यहां देखे

Published on -

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत फिलहाल देश के बहुत ही संवेदनशील सियासी स्टैंड ‘इमरजेंसी’ पर काम कर रही है। भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की थी, जो देश में 21 महीने तक लागू रही थी। यह प्रोजेटक्ट उसी समय पर आधारित है, जहां कंगना खुद इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इसे देश में एक काले अध्याय की तरह देखा जाता है।

लेकिन इस बीच कंगना रनौत ने फिल्म से जुड़े एक अहम किरदार को लेकर खुलासा किया है, जहां उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि इस फिल्म में महिमा चौधरी भी एक अहम किरदार निभाने वाली है।

ये भी पढ़े … श्रीकृष्ण, राधा की ‘अश्लील’ पेंटिंग बेचने पर अमेजन के खिलाफ शिकायत दर्ज

कंगना ने फिल्म से महिमा चौधरी का लुक शेयर करते हुए बताया कि फिल्म में महिमा कल्चरल एक्टिविस्ट और लेखक पुपुल जयकर के किरदार में नजर आएंगी। पुपुल जयकर नेहरू परिवार की करीबी दोस्ती थी।

कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कैप्शन में लिखा, “पेश है महिमा चौधरी, उनके किरदार में जिन्होंने यह सब देखा और दुनिया के लिए आयरन लेडी को लिखा ताकि वो उनके करीब से अच्छी तरह देख सकें। पुपुलजयकार मित्र, लेखक और विश्वासपात्र।”

आपको बता दें, कंगना और महिमा के अलावा फिल्म में अनुपम खेर भी जयप्रकाश नारायण का एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जयप्रकाश नारायण उन प्रमुख नेताओं में से थे जो आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए थे।

अपने रोल के बारे बताते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “निडर होकर सवाल करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाने को लेकर खुश और गौरान्वित हूं।” फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में दिखेंगे।

ये भी पढ़े … शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, बनाई गई कार्ययोजना, 300 करोड़ के प्रस्ताव को मिली अनुमति, आमजन को मिलेगा लाभ

आपको बता दें, मणिकर्णिका फिल्मस के बैनर तले बन रही इस फिल्म को कंगना ने लिखा और निर्देशित किया है। वह इस फिल्म की रेणु पिट्टी के साथ प्रोड्यूसर भी है। इंदिरा गांधी के रोल में ढलने के लिए कंगना ने ऑस्कर अवॉर्ड जीते चुके मेकअप आर्टिस्ट डेविड मैलिनोवस्की को ये काम सौंपा। मैलिनोवस्की को साल 2017 में द डार्केस्ट आवर के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का अकादमी अवॉर्ड मिला था।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News