कंगना रनौत की फिल्म Emergency को मिली रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। काफी विवादों में घिरे रहने के बाद आखिरकार अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

Diksha Bhanupriy
Published on -
Emergency

Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ लंबे समय से विवादों में घिरी हुई है। यह फिल्म कब से बनकर तैयार है लेकिन अब तक इस थिएटर में जगह नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब इस मोस्ट अवेटेड मूवी को रिलीज डेट मिल चुकी है। फैंस को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार है लेकिन किसी ने किसी वजह से यह लगातार टल रही थी। अब एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने उनकी मूवी को पास कर दिया है और यह अगले साल 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म को कंगना ने खुद बनाया है। ट्रेलर सामने आने के बाद यह काफी विवादों में घिर गई थी और इसे रिलीज डेट नहीं दी जा रही थी। अब सेंसर बोर्ड ने इसे पास कर दिया है और जल्द ही दर्शक ‘इमरजेंसी’ की कहानी देख सकेंगे।

इमरजेंसी के ट्रेलर पर विवाद (Emergency)

सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन मामले को लेकर ‘इमरजेंसी’ के लिए काफी वाद विवाद की स्थिति देखी गई थी। ट्रेलर सामने आने के बाद सिख समुदाय ने इस फिल्म पर कई तरह के आरोप लगाए थे। इन आरोपों को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला चल रहा था। कुछ दिनों तक मामला चल और हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी थी। सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस ने इस बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि जल्द ही रिलीज डेट अनाउंस की जाएगी।

कंगना ने जताई खुशी

फिल्म की चर्चाओं के बीच कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा “देश की सबसे शक्तिशाली महिला की कहानी और वह पर जिसने भारत की नीति को बदल दिया। इमरजेंसी से पर्दा हटेगा सिर्फ फिल्म में। ” इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है। जिसमें वह फिल्म के सेट पर हाथ जोड़े नजर आ रही है और उनके साथ पूरी टीम दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है और उन्हें अपनी फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। कई बार टलने के बाद अब रिलीज डेट सामने आने पर यह फिल्म क्या धमाल मचाती है, ये देखने वाली बात होगी।

 

ये कलाकार आएंगे नजर

सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी के बाद अब कंगना ने फिल्म के रिलीज डेट अनाउंस कर दी है और यह बताया है कि 17 जनवरी को इसे दर्शकों के लिए पेश किया जाएगा। फिल्म में कंगना को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में देखा जाएगा। उनके अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News