MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बड़े पर्दे के बाद OTT पर दस्तक देगी कन्नप्पा! जानें कब और कहां होगी रिलीज

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद अब कन्नप्पा OTT पर दस्तक देने वाली है। सिनेमाघर में रिलीज के बाद बहुत जल्दी इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है।
बड़े पर्दे के बाद OTT पर दस्तक देगी कन्नप्पा! जानें कब और कहां होगी रिलीज

साउथ सुपरस्टार विष्णु मंचू और अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में कई बड़े सितारों को देखा जा रहा है। बड़े पर्दे पर अपनी रिलीज के चार हफ्ते बाद ही इसे ओटीटी पर लाने की तैयारी की जा रही है।

‘कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे कई बड़े सितारे नजर आए लेकिन कहानी वैसी नहीं निकली जितनी लोगों की उम्मीद थी। मेकर्स ने अब इसे दर्शकों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। केवल 4 हफ्ते बाद ही ऐसा किया जा रहा है।

कन्नप्पा कहां होगी रिलीज (Kannappa)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 जुलाई को इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाने वाला है। वैसे मेकर्स या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर यह खबरें सही है तो केवल 1 महीने बाद ही दर्शक इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

विष्णु मंचू ने कहे थे 10 हफ्ते

बता दें कि जब यह फिल्म रिलीज होने वाली थी तब एक्टर विष्णु मंचू ने कहा था की ओटीटी डील फाइनल नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि 10 हफ्ते के पहले यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगी। वो ये कहते नजर आए थे कि वह ऑडियंस को बेस्ट फिल्म दिखाना चाहते हैं। हालांकि, अब खबरें कुछ और ही बता रही है।

कैसी है कहानी

फिल्म एक माइथोलॉजिकल कहानी है, जिसमें विष्णु मंचू लीड कैरेक्टर में हैं। उनके साथ अक्षय कुमार, मोहन बाबू, सरथ कुमार, प्रीति मुकुंदन, शिव बालाजी, ब्राह्मण नंदम और ब्रह्मा जी मुख्य किरदारों में हैं।

कितनी हुई कमाई

इस फिल्म की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसने कुछ खास धमाल नहीं दिखाया है। इंडिया में इसने केवल 32.93 करोड़ का बिजनेस किया है। माइथोलॉजिकल कहानी होने की वजह से दर्शकों को इससे उम्मीद थी लेकिन यह उम्मीद पर खरा नहीं उतरी है।